एक वर्ष में तीन तीन SC-ST एक्ट दर्ज करा चुके युवक को गुस्साए ग्रामीणों ने पीट पीटकर उतारा मौत के घाट
कानपूर देहात: जिले के रूरा थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गहोबा गाँव में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक मृतक अकसर ग्रामीणों पर एससी एसटी एक्ट का केस दर्ज करता था। बीते एक वर्ष में मृतक द्वारा दर्जन भर ग्रामीणों पर तीन एससी एसटी एक्ट के मुक़दमे दर्ज कराये गए थे।
इसी रंजिश में शनिवार की रात करीब आठ बजे कुछ ग्रामीणों का मृतक मुनेश कोरी से विवाद हो गया। जिसके बाद एससी एसटी एक्ट के मुक़दमे को लेकर आरोपियों ने मुनेश को जमकर पीटा। जिसने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक दर्जन से ऊपर ग्रामीणों पर हत्या व मारपीट का केस दर्ज किया है। साथ ही एससी एसटी एक्ट की भी धारा जोड़ी गई है।
परिजनों के मुताबिक गंभीर रूप से घायल मुनेश को जिला अस्पताल ले जाया गया था। वहां से उसे हालत नाजुक होने पर हैलट रेफर कर दिया गया जहां मुनेश ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी होने पर परिवार में रो रोकर बुरा हाल है।
आरोपियों की धरपकड़ जारी
थाना प्रभारी शशिभूषण मिश्र ने बताया कि सभी आरोपी फरार हैं। विवेचना में हत्या की धारा बढ़ाई गई है। आरोपियों की धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा है।
तीन बार दर्ज करा चुके एससीएसटी केस, ग्रामीण थे नाराज
गहोबा गांव निवासी जगमोहन व उसके पुत्र विजय व मुनेश का गांव में अक्सर विवाद होता रहता था। बीते एक वर्ष में गांव के करीब 12 से अधिक लोगों पर अलग-अलग तीन बार एससीएसटी एक्ट व अन्य धाराओं में केस दर्ज कराए। इसको लेकर गांव के काफी लोग इस परिवार से नाराज हैं।
आपको अगर हमारी रिपोर्ट पसंद आई तो आप हमें आर्थिक सहयोग दे सकते है। आपके सहयोग से ही यह पोर्टल बिना लाग लपेट के उत्तम रिपोर्ट आपके सामने लाता है।
UPI: NeoPoliticoEditor@okicici
Gpay/Paytm: 8800454121