उत्तर प्रदेश

अलीगढ़: एम्बुलेंस ड्राइवर ही जरूरतमंद को 80 हजार में बेच रहा था आक्सीजन सिलिंडर, आरोपी अदनान गिरफ्तार

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर की काला बाजारी करने वाले एक एम्बुलेंस ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।

कोरोना महामारी में आक्सीजन की किल्लत के बीच कुछ लोग कालाबाजारी भी कर रहे हैं। गुरुवार को क्वार्सी पुलिस ने एक शातिर को दबोचा है, जो एक जरूरतमंद को 80 हजार रुपये में आक्सीजन सिलिंडर बेच रहा था। जागरण रिपोर्ट के हवाले से बताया गया कि आरोपित सिलिंडर को गाजियाबाद से लाया था। पुलिस ने तीन आक्सीजन सिलिंडर कब्जे में लिए हैं। इनमें एक भरा हुआ है। 

क्वार्सी पुलिस को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति आक्सीजन की कालाबाजारी कर रहा है। इस आधार पर पुलिस ने मुखबिर सक्रिय कर दिए। गुरुवार शाम को क्षेत्र के ही एक व्यक्ति को आक्सीजन की जरूरत पड़ी। उसने नगला मल्लाह निवासी अदनान से संपर्क किया। 80 हजार रुपये में सिलिंडर खरीदने की बात तय हो गई। अदनान सिलिंडर लेकर आ गया। पुलिस को इसकी खबर हो गई। क्वार्सी थाने के एसएसआइ योगेंद्र कुमार की टीम ने धौर्रामाफी से अदनान को दबोच लिया।

सीओ तृतीय अनिल समानिया ने बताया कि अदनान के पास एंबुलेंस हैं, जो जेएन मेडिकल कालेज में सेवाएं देती है। आरोपित खुद भी एंबुलेंस चलाता है। कोरोना महामारी से पहले भी एंबुलेंस के लिए आक्सीजन की जरूरत पड़ती थी। आरोपित को पूरी जानकारी थी कि सिलिंडर कहां से और कितने का मिलता है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि सासनीगेट क्षेत्र की एक फर्म से खाली सिलिंडर लेता था। उसे गाजियाबाद से भरवाकर लाता था। यहां लाकर बेच देता था।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button