अखिलेश ने किया करहल का चुनाव, सीट से भाजपा प्रत्याशी का इंतज़ार।
यादव के साथ सपा के अन्य उम्मीदवार भी कल नामांकन दाखिल करेंगे। अखिलेश यादव पहली बार करहल विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा, “अखिलेश यादव 31 जनवरी को कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उनके साथ सपा के अन्य तीन उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।”
पार्टी ने जोर देकर कहा कि मैनपुरी में करहल के लोग यहां से चुनाव लड़ने के लिए यादव बनना चाहते हैं।
करहल विधानसभा में एकतरफा चुनाव होगा और अखिलेश यादव भारी मतों के अंतर से चुनाव जीतेंगे: राजेंद्र चौधरी
अखिलेश यादव सड़क मार्ग से सैफई से चलकर नामांकन के लिए करहल होते हुए जिला मुख्यालय पहुंचेंग। रास्ते में विधानसभा चुनाव में उनके पहली बार नामांकन के लिए भारी जनसभा होने की भी संभावना है।
हालांकि पार्टी की ओर से नियमों के मुताबिक, नामांकन की तह प्रक्रिया को सरलता के साथ करने को कहा गया है।
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 फरवरी और 3 और 7 मार्च को मतदान होग।
मैनपुरी में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान होगा, हालांकि यहां नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। करहल में समाजवादी पार्टी का गढ़ 1993 से आज तक है, साल 2002 में सिर्फ एक बार इस सीट से सपा को हार का सामना करना पड़ा था।
बीजेपी ने अभी तक करहल विधानसभा सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। वहीँ उत्तर प्रदेश 2022 चुनाव के मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।