देश विदेश - क्राइम

NEET परीक्षा में आरक्षण से हुए बदलाव के बाद मेरिट में नाम न आने पर डॉक्टर ने दी जान

सूरत: नीट परीक्षा में आरक्षण(Reservation in NEET) में हुए बदलाव के बाद के बाद आई मेरिट लिस्ट में नाम न आने से एक युवा डॉक्टर ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूरत के अडाजण क्षेत्र के डॉ श्रेयांश दीपक मोदी ने MBBS करने के बाद MD के लिए परीक्षा दी थी। जिसमे श्रेयांश ने 435 अंक हासिल किये थे।

सहारा दरवाजा के स्मीमेर हॉस्पिटल से MBBS की पढाई पूरी करने के बाद श्रेयांश सुरभि हॉस्पिटल में काम करने लगे थे। साथ ही MD के लिए उन्होंने NEET के लिए परीक्षा में बैठे थे। माँ के अनुसार उन्होंने इस परीक्षा में 435 आंख हासिल किये लेकिन फिर भी उनका मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आ सका था।

रिजल्ट देखने के बाद लगाई फांसी
श्रेयांश ने रिजल्ट देखने के बाद फांसी लगा ली थी। पीजी-नीट की परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को घोषित किया गया था। वहीं श्रेयांश ने शाम को ही पंखे से लटकर अपनी जान दे दी थी। सुचना प्राप्त होने पर उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के पिता के पिता हीरा व्यवसाय से जुड़े हुए है। माँ के मुताबिक बेटे ने शाम 5:50 बजे मेरिट लिस्ट देखी और 10 मिनट बाद ही कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली।

इस वर्ष NEET में बदला गया था आरक्षण
ज्ञात होकि इस वर्ष NEET परीक्षा में आरक्षण को बदला गया था। इस वर्ष से NEET में ओबीसी व EWS आरक्षण को लागू किया गया था। जिससे जनरल केटेगरी की सीटों में भारी कमी हो गई थी।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button