आजमगढ़: ईसाई संस्था के पैसों से दलित बस्ती में चल रहा था धर्मांतरण का खेल, भूत प्रेत बाधा दूर करने का दिया जाता था झांसा
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में थाना कोतवाली पुलिस ने भूत प्रेत बाधा दूर करने के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
31 अगस्त को थाना कोतवाली सदर अंतर्गत मोहल्ला सरायमन्दराज निवासी जित्तू सोनकर पुत्र जयराम सोनकर ने शिकायत दर्ज कराते हुए जानकरी दी थी गांव में अज्ञात व्यक्ति लगभग तीन महीनों से भूत प्रेत की बाधा को दूर करने का लालच को दिखाकर हमारे मोहल्ला व बगल के मोहल्ले करतालपुर हरिजन बस्ती में अपना माया जाल दिखाकर धर्मान्तरण करवा रहा था।
ग्रामीणों को बांट रहा था बाईबल व पैसे
इसी क्रम में दिनांक 31 अगस्त को कुछ बाईबिल व अन्य पुस्तकें मोहल्ले वालों को बांटा तथा हिन्दू देवी देवताओं को अश्लील गाली दे रहा था। गांव वालों ने विरोध किया तो उनको 500 – 500 रुपये का नोट का लालच दिया और कहा कि तुम लोग इसाई धर्म स्वीकार कर लो तो प्रभू ईशू तुम लोगों की दलिद्रता व सारे कष्ट दूर कर देंगे। विरोध करने पर चमारिया व घटिया शब्द का प्रयोग किया तथा मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देना शुरु कर दिया।
घटनाक्रम के सम्बन्ध में आरोपी रामचंद्र के खिलाफ थाना हाजा पर धारा 298/504 IPC 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
गिरफ्तारी के वक्त धर्मांतरण कराने की तैयारी में था
मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि वांछित अभियुक्त जो करतालपुर तिराहे पर काफी मात्रा में क्रिश्चियन धर्म सम्बन्धी पुस्तक लेकर कहीं धर्म परिवर्तन हेतु की गाड़ी के इन्तजार मे खड़ा है। इस सूचना पर पुलिस ने आरोपी को एकबारगी घेर करके समय करीब 09.00 बजे पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम रामचन्द्र बताया जोकि जनपद वाराणसी के कैंट थाना अंतर्गत बंधवा नाला हुकुलगंज का रहने वाला है। आरोपी के कब्जे से 1- 12 अदद क्रिश्चन धार्मिक पुस्तकें व अन्य प्रपत्र बरामद किए गए हैं।
ईसाई संस्था के पैसों से धर्मांतरण
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया हूँ और वाराणसी में कलवारी संस्था चलाता हूँ और ईसाई संस्था से मुझे जो पैसे मिलते हैं उन पैसों का लालच देकर भूत प्रेत का डर दिखाकर बढ़ा चढ़ाकर धर्म परिवर्तन अपने तरीके से कराता हूँ।