हुर्रियत नेता यासीन मलिक ने ही की थी सेना के अफसर की हत्या, कोर्ट ने मामला चलाने का दिया आदेश
नई दिल्ली: हुर्रियत नेता व कश्मीर से आने वाले पूर्व विधायक यासीन मलिक के खिलाफ टाडा कोर्ट ने भारतीय वायु सेना के अधिकारी रवि खन्ना व अन्य तीन लोगो की हत्या का मामला दर्ज करने का फैसला लिया है। आपको बता दे कि वर्ष 1990 में मलिक पर वायु सेना के अधिकारी को मरवाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जाँच अधिकारियो के खिलाफ यासीन के खिलाफ पर्याप्त सबुत होने के बाद आतंकवादी गतिविधियों व 4 व्यक्तियों की हत्या के आरोप में मामला चलेगा।
Jammu and Kashmir: A TADA (Terrorist & anti-disruptive activities Act) court finds sufficient grounds to frame charges against Yasin Malik and six others in the case of killing of Indian Air Force officer Ravi Khanna & three others in 1990. (File photo of Yasin Malik) pic.twitter.com/D4Lb0JXQ30
— ANI (@ANI) March 14, 2020
आपको बता दे कि यासीन मलिक कश्मीर को आज़ाद कराने कि खुली वकालत करते आये है व वर्ष 1994 से पहले कश्मीर में मिलिटेंसी का नेतृत्व करते थे जिसके बाद उन्होंने शांति के मार्ग से अपनी बात उठाने की बाते शुरू की। जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के अध्यक्ष यासीन मलिक ने 1987 में हुए चुनावो की धांधली के बाद से मुखरता से आतंकवादियों का साथ दिया और कई बार सेना व सुरक्षाबलों के खिलाफ हुए हमलो में उनका नाम सामने आया।