छत्रपति शिवाजी के वंशज नें NCP की सांसदी ठुकरा ज्वॉइन किया BJP, हुआ ज़ोरदार स्वागत !
नईदिल्ली : स्वराज के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले शिवाजी के वंशज BJP ज्वॉइन कर चुके हैं !
पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार की पार्टी NCP के दिग्गज नेता श्री उदयनराजे भोसले नें ख़ुद की पार्टी को छोड़कर BJP का दामन थाम लिया है ।
आपको बता दें कि उदयनराजे 2009 से लेकर अब तक तीन बार NCP से सांसद रहे हैं वो महाराष्ट्र की सतारा सीट से चुनाव लड़ते हैं । हालांकि 2009 से पहले वो BJP में ही थे महाराष्ट्र सरकार में राजस्व मंत्री भी रह चुके हैं । अब उन्होंने फ़िर से 1 दशक बाद घर वापसी कर ली है ।
शनिवार 14 सितंबर को नईदिल्ली स्थित BJP के मुख्य कार्यालय में उन्होंने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में BJP की सदस्यता ग्रहण की ।
आपको बता दें कि श्री उदयनराजे मराठा साम्राज्य के स्थापक व देश-धर्म के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज हैं ।
गृहमंत्री अमित शाह सहित महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे दिग्गज BJP नेताओं की उपस्थिति में उदयनराजे BJP में शामिल हुए ।
NCP MP from Satara Udayanraje Bhosale join #BJP today in presence of party President @AmitShah in New Delhi. pic.twitter.com/sAGLlrErZQ
— All India Radio News (@airnewsalerts) September 14, 2019
इस दौरान पार्टी में श्री उदयनराजे का स्वागत करते हुए श्री शाह ने कहा “देश और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर स्वराज की स्थापना करने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज श्री उदयनराजे जी ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। मैं भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से उदयनराजे जी का भाजपा परिवार में स्वागत करता हूं। ”
आपको बता दें कि लगभग साल के अंत में महाराष्ट्र सहित 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में दूसरी पार्टी के नेताओं का BJP में आना फ़ायदे का सौदा है जबकि जिनसे आए हैं उनके लिए सरदर्द का काम करेंगे !