नितिश कुमार का बयान “OBC आरक्षण को 27% से 56% करने में कोई दिक्कत नहीं”
बिहार सीएम का राजधानी पटना में आया आरक्षण पर बयान "बिहार में भी लागू होगा 10% आर्थिक आरक्षण" , जातीय आंकड़े जारी करने के सुझाव भी दिया
पटना (बिहार) : राजधानी पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है | हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए 10% आर्थिक आरक्षण पर उन्होंने मीडिया से की बातचीत |
OBC आरक्षण बढ़ाने में मुझे कोई दिक्कत नहीं : बिहार CM
नितिश कुमार का कहना है कि ओबीसी कोटे को दिए जाने वाले 27 फीसदी आरक्षण को बढ़ाकर 56 फीसदी करने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं है |
साथ ही उन्होंने कहा कि जनसंख्या के आधार पर आरक्षण मिलने का वह समर्थन करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि 2021 में होने वाली जनसंख्या के साथ जातीय आंकड़े भी जारी किए जाने चाहिए.
आर्थिक आरक्षण जल्द बिहार में भी लागू होगा : नितिश कुमार
सोमवार को राजधानी पटना में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग को आर्थिक आधार पर मिलने वाला 10 फीसदी आरक्षण जल्द ही बिहार में लागू कर दिया जाएगा.
आगे उन्होंने कहा कि अभी वह इस पर कानूनी सलाह ले रहे हैं |