बिहार : पहले कुछ एससी-एसटी का जबरन 50 एकड़ पर कब्जा, फिर पुलिस खदेड़ा
बेगूसराय : पुलिस और अंचलाधिकारी केस की पड़ताल के लिए पहुंचे तो एससी-एसटी समाज के लोगों ने उन्हें भी खदेड़ा, बुलाना पड़ा अतिरिक्त पुलिस बल
बेगूसराय (बिहार) : नितिश कुमार के सूबे यानी बिहार से खबर आई है जो अपने आप में कई प्रश्न पूंछती है कि क्या किसी की जमीन पर जबरन कब्जा किया जा सकता है ?
एससी/ एसटी समाज के लोगों का 50 एकड़ में कब्जा :
बिहार के बेगूसराय से आई खबर के अनुसार एससी-एसटी समुदाय के लोगों नें 50 एकड़ की खेती वाली जमीन पर जबरदस्ती कब्जा किया | हालांकि इस प्रकरण की शिकायत आगे थाने तक भी जल्द ही पहुंचाई गयी और स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और जिला प्रशासन को दी |
इसके बाद मौके पर पुलिस और अंचलाधिकारी प्रकरण की पड़ताल के लिए पहुंचे तो एससी-एसटी समाज के लोगों ने उन्हें भी खदेड़ दिया |
लाठी डंडे भी चले, अतिरिक्त पुलिस बल को पड़ा बुलाना :
किसानों की लगभग 50 एकड़ जमीन पर जबरन कब्जा जमा करने के बाद बवाल और भी बढ़ गया क्योंकि इस दौरान केस की जांच करने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस और अंचलाधिकारो को भी उन लोगों नें खदेड़ दिया |
इस घटना के बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी- डंडे भी चले और बात इतनी आगे बढ़ी कि फिर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई |
लेकिन स्थानीय जिला प्रशासन नें मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल की को भी बुलाया और बातचीत करने की तैयारी चल रही है ताकि इस मामले की शांत किया जा सके |