एक ही परिवार पर दर्ज कराये एक के बाद एक सात SC-ST एक्ट के मामले, पैसे ऐंठने का चल रहा था खेल, 4 पर FIR
बदायूं: उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र में एक बार फिर एससी एसटी एक्ट के तहत झूठे मुकदमें दर्ज करा कर पैसे ऐंठने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, आरोप ये भी है कि चारों आरोपियों ने एक ही परिवार के सदस्यों पर एक के बाद एक सात फर्जी मुकदमें दर्ज कराये हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले भी बदायूं के उघैती थाना क्षेत्र के रतनपुर गाँव निवासी बनवारीलाल लोगों से पैसे ऐंठने के लालच में उनके ऊपर एससी एसटी एक्ट के तहत फर्जी मुकदमें दर्ज करवाता था, जिसके बाद शिकायत मिलने पर पुलिस ने बनवारी के खिलाफ कई मामलों में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर 24 मई 2022 को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया था।
गाँव में इकलौता सामान्य वर्ग का परिवार
उघैती थाना क्षेत्र के बरवारा गाँव निवासी रेखा देवी का कहना है कि पूरे गाँव में एक उनका ही सामान्य जाति का घर है, बाकी सभी घर अनुसूचित जाति समुदाय के हैं। उन्होंने बताया कि गांव के ही रामदास, राजेंद्र, तेजेंद्र और पप्पू पिछले काफी समय से उनके परिवार वालों को परेशान कर रहें है और एक-एक करके एससी- एसटी एक्ट के तहत सात मुकदमे दर्ज करवा चुके हैं।
इतना ही नहीं आरोपी सरकार से मिलने वाली मुआवजा राशि का पैसा भी ले चुके है और इसके अलावा उनसे भी लाखों रुपये ऐंठ चुके हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में आरोपियों ने उनके खिलाफ आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज कराई हैं और शिकायत वापिस लेने के लिए दो लाख रुपए की मांग की जा रहीं है।
वहीं पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपियों द्वारा उन्हें अपनी जमीन बेंच कर गांव से भगाने की लगातार धमकी दी जा रहीं हैं।