मकान की आस में गरीब ब्राह्मण परिवार, पिता की तबियत खराब होने पर खाने और पढ़ाई के खर्चे के लिए जूझ रहे बच्चे
चित्रकूट- उत्तरप्रदेश के चित्रकूट जिले से गरीब सवर्णों की वर्तमान हालत को वयां करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां मानिकपुर अंतर्गत सकरौहा निवासी पप्पू पिता स्व श्री रामदास त्रिपाठी की तबियत खराब होने पर उनका पूरा परिवार रहने के लिए घर के साथ-साथ खाने के लिए भी जूझ रहा हैं।
जानिए क्या है पूरा मामला?
वहीं इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें पीड़ित की बड़ी बेटी जयंती त्रिपाठी ने बताया कि उसके पापा लंबे समय से टीवी रोग से ग्रसित है, उनकी तबियत खराब होने के बाद उन्हें खाने के लिए भी दर-दर भटकना पड़ रहा हैं।
जब उससे आगे उसकी पढ़ाई और पढ़ाई के खर्चे के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वह 8 वीं कक्षा में पढ़ती है और जहां कहीं से भी पैसे मिलते है, तो वह उसे इकट्ठा करके रख लेती है और उसी से जैसे तैसे अपनी पढ़ाई के लिए आवश्यक समान खरीद लेती हैं।
इतना ही नहीं वीडियो के माध्यम से उसने वर्तमान शासन और प्रशासन से रहने के लिए घर और खाने के लिए राशन और अन्य जरूरी समान की व्यवस्था करने की गुहार लगाई हैं।
प्रशासन की खुली नींद
वहीं पीड़ित परिवार का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन भी अब नींद से जाग गया है और बीते दिनों 3 दिसंबर को पीड़ित को मिलने वाली आवास प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया है, इतना ही नहीं पीड़ित के इलाज हेतु भी उसे आर्थिक सहायता मुहैया कराई जा रहीं हैं।