‘बिपिन रावत भला मर गया, और मरे’- कहने वाले रिजवान पर UP पुलिस ने दर्ज की FIR, तलाश शुरू
अमेठी: देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई असामयिक मृत्यु पर अभद्र टिप्पणी करने पर उत्तर प्रदेश की अमेठी पुलिस ने केस दर्ज किया है।
जिले के जामो थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे सिंह का पुरवा नामक स्थान के रहने वाले युवक रिजवान शेख ने सीडीएस बिपिन रावत की मृत्यु पर व्हाट्सएप पर अपशब्द लिखे। उसने शब्दों की मर्यादा भंग की और कहा, “भला मरा, दो चार और मरें।”
सोशल मीडिया पर वायरल
इन आपत्ति जनक टिप्पणियों का स्क्रीन शॉट लेकर किसी ने वायरल कर दिया। इसके बाद लोगों ने वीरगति को प्राप्त करने वाले सैन्यकर्मियों के खिलाफ टिप्पणी के लिए युवक पर कार्रवाही की माँग की।
मामला संज्ञान में आने पर जामो थाने में तैनात उपनिरीक्षक पारसनाथ यादव ने आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी।
मुंबई में रहता है आरोपी
वहीं जामो थाना में इसके विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पकड़ने गई तो पता चला ये मुम्बई में है। थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि आरोपी वर्तमान में मुंबई में रहकर अमर्यादित टिप्प्णी कर रहा है। मुंबई पुलिस से संपर्क स्थापित कर आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पहले CDS का निधन
गौरतलब है कि भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के 11 अन्य जवानों की बुधवार को तमिलनाडु में कुन्नूर के पास सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से मौत हो गई।
वहीं जीवित बचे एकमात्र ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बेंगलुरु के एक सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर है लेकिन स्थिर है।