MP: सागर में ‘फर्जी SC/ST केस’ को लेकर ब्राह्मणों ने किया प्रदर्शन, कहा- हमें अलग कालोनी में बसा दे प्रशासन
सागर: मध्यप्रदेश के सागर जिले की खुरई तहसील में बीते दिन सोमवार को ब्राह्मण समाज के लोगों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी मनोज चौरसिया को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में ब्राह्मण समाज को कमजोर करने के उद्देश्य से झूठे एससी एसटी एक्ट की रिपोर्ट होना, सरकारी कर्मचारियों के अकारण स्थानांतरण, अन्य दलों के ब्राह्मण कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट होने की बात कही गई।
वही ज्ञापन में बीते दिन 26 अक्टूबर को कठित तौर पर शराब पीने के लिए पैसे न देने पर जाति सूचक शब्दों का उपयोग कर अपमानित करने के मामले में विनय चौबे और पंकज शर्मा के ऊपर दर्ज एससी एसटी एक्ट का जिक्र करते हुए घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई।
ब्राह्मण के लिए अलग कालोनी बनाने की मांग
ब्राह्मण संगठनों द्वारा दिए गए ज्ञापन में समाज के लोगों ने राजनैतिक दबाव, सड्यंत्र और द्वेष भावना के चलते देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मांग की हैं कि खुरई विधानसभा के बाहर किसी कॉलोनी में ब्राह्मणों बसा दिया जाए ताकि वह सुरक्षित रह सकें।