मनीष गुप्ता केस की CBI जांच कराएगी योगी सरकार, परिजनों को 40 लाख की आर्थिक मदद के निर्देश
कानपुर: महीने भर के अंदर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दूसरी बार प्रदेश के किसी मामले की जांच सीबीआई को देने का फैसला किया है। अब मनीष गुप्ता केस की भी सीबीआई जांच होगी।
शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में उत्तर प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने बताया कि कानपुर निवासी स्व. मनीष गुप्ता की दुःखद मृत्यु के प्रकरण में राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में सीबीआई से जांच कराने की संस्तुति भारत सरकार को भेजी गई है।
विभाग ने आगे बताया कि जब तक सीबीआई प्रकरण को टेकओवर कर अपनी जांच शुरू करती है, तब तक मामले की जांच गोरखपुर से स्थानांतरित कर कानपुर में विशेष रुप से गठित एसआईटी के द्वारा की जाएगी।
गृह विभाग ने यह भी जानकारी दी कि स्व. मनीष गुप्ता की धर्मपत्नी को कानपुर विकास प्राधिकरण में ओएसडी के पद पर नियुक्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं एवं परिवार को 40.00 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राज्य सरकार द्वारा देने के निर्देश भी मुख्यमंत्री द्वारा दिये गए हैं।