ठाकुर परिवार पर SC-ST एक्ट का मुकदमा कराने के लिए फोड़ा खुद का सर, वीडियो वायरल
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की एक महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में महिला अपने हाथों से ईंट मारकर खुद का सर फोड़ लेती है और अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर बैठ कर चली जाती है। वायरल वीडियो शमशाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो में दिख रही महिला वाल्मीकि समाज की है। जो अपने ही हाथों से अपना सिर फोड़ कर गांव के ही क्षत्रिय समाज के युवक के खिलाफ एससी एसटी एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने पहुंच जाती है। हालांकि वीडियो वायरल हो जाने के बाद महिला का झूठ बेनकाब हो जाता है। महिला की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज करने से इंकार कर देती है। महिला के वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस भी जांच में जुट जाती है।
दरअसल यह पूरा मामला जमीन एक विवाद से जुड़ा हुआ है। जहां दिनेश और गुड्डू वाल्मिकी के बीच पुराने समय से जमीन का विवाद चल रहा था। ग्राम पंचायत की जमीन पर गुड्डू वाल्मिकी जबरन निर्माण कार्य करवा रहा था। दिनेश ने जिसकी शिकायत प्रशासन से कर दी थी।
जिसकी शिकायत के बाद प्रशासन ने निर्माण कार्य पर रोक लगवा दी और राजस्व विभाग और पुलिस की एक टीम गठित की गई। टीम ने आकर जमीन का माप किया। गठित टीम ने गुड्डू वाल्मीकि और ग्राम पंचायत की जमीन को चिन्हित कर दिया। जमीन का नाप पूरा हो जाने और टीम के चले जाने के बाद का गुड्डू वाल्मिकी और उसका परिवार बौखला जाता है। वह दिनेश के साथ गाली गलौज करने लगता है और इसी दरमियान गुड्डू वाल्मीकि की पत्नी सीमा वाल्मीकि पास में रखी ईट को उठाकर अपने सिर पर मारती है और चोट लगने से घायल हो जाती है।
गुड्डू की पत्नी खुद का सर फोड़कर दिनेश के खिलाफ एससी एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाने के लिए थाने पहुंच जाती है। पुलिस ने वीडियो देखा तो महिला के षड्यंत्र की पोल खुल गई। वीडियो के वायरल हो जाने के बाद पुलिस मामले की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है। हालांकि दिनेश की तरफ से महिला के खिलाफ कोई भी मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।
आपको अगर हमारी रिपोर्ट पसंद आई तो आप हमें आर्थिक सहयोग दे सकते है। आपके सहयोग से ही यह पोर्टल बिना लाग लपेट के उत्तम रिपोर्ट आपके सामने लाता है।
UPI: NeoPoliticoEditor@okicici
Gpay/Paytm: 8800454121