लखनऊ: पत्र भेजकर हनुमान मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शफीक को UP पुलिस ने दबोचा, देवबंदी की कॉपी बरामद
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस ने रजिस्ट्री डाक के माध्यम से धमकी भरा पत्र भेजकर हनुमान मंदिर व अन्य धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने तथा धार्मिक व साम्प्रदायिक अराजकता फैलाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के मुताबिक 1 अगस्त को एक व्यक्ति द्वारा तहरीर देकर कोतवाली – अलीगंज में सूचना दी गयी कि रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से नया हनुमान मंदिर पर धमकी भरा पत्र भेजकर हिन्दू धार्मिक भवनाओं को ठेस पहुँचाना, दो समुदायों के मध्य वैमनुष्यता, शत्रुता व घृणा फैलाकर एकता अखण्डता को प्रभावित करना चाह रहे हैं। जिसके आधार एक मुकदमा IPC की धारा 153 ए / 153 बी / 295 ए / 298 / 505 ( 1 ) ( बी ) / 505 ( 2 ) / 507 के तहत पंजीकृत किया गया था।
उक्त घटना का संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक अलीगंज द्वारा उक्त घटना का अनावरण करने के लिए थाना स्थानीय पर टीम गठित कर क्षेत्र में भेजा गया, दिनांक 05 अगस्त को थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उक्त घटना का अनवारण करते हुए पुरनिया पुल के नीचे सीतापुर रोड अलीगंज से वांछित अभियुक्त मोहम्मद शफीक पुत्र स्व. नन्हें को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त दिल्ली के शीलमपुर थाना अंतर्गत अखाड़ा के पास रहता है। फिलहाल अभियुक्त किराये का मकान लेकर अस्ती रोड भीखापुरवा बीकेटी लखनऊ में रहता था। इसके कब्जे से 01 मोबाइल फोन ओप्पो व 04 सिमकार्ड, 01 पत्र व देवबन्दी रुढ़िवादी इस्लामी विचारधारा की प्रति 15 वर्क, 01 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड, 01 एटीएम कार्ड, 01 मोटर साइकिल व 570 रुपये बरामद किया गया है जिसके अपराधिक इतिहास की जानकारी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।