सोमनाथ भारती को ‘योगी जी की TUV भेजूं’ जैसे आपत्तिजनक कमेंट कर रहे यूजर, पुलिस से कार्रवाई की मांग की
नई दिल्ली: पिछले दिनों सुर्खियों में रहे दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री एवं आप विधायक सोमनाथ भारती को आजकल सोशल मीडिया पर भद्दी भद्दी टिप्पणियों का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल दिल्ली पुलिस कमिश्नर को ट्विटर पर टैग कर सोमनाथ भारती ने दावा किया है कि उन्हें व्यक्तिगत व्हाट्सएप नम्बर पर जान की धमकी दी गई। और कॉल व मैसेज लग रहे हैं कि पाकिस्तान से लग रहे हैं। उन्होंने शिकायत दर्ज कर जांच करने की माँग भी की।
आपत्तिजनक टिप्पणी का सामना:
वहीं कई अन्य ट्विटर यूजर ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर उन्हें टैग किया है जिसमें लिखा कि 1. यूपी के अस्पताल में कुत्ते के बच्चे पैदा लेते हैं वाले बयान के बाद सोमनाथ भारती को यूपी वालों ने क्या रँगा सियार बनाया… मजा आ गया! समझ नही आता। इनकी प्रजातियाँ गजब केजरीवाल टर्न मारती है। 2. योगी जी की TUV भेजूं। 3. तुम जैसे अर्बन नक्सलियों के रहते देश स्थिर नही हो सकता। 4. आओ कभी फिर यूपी वाली हमारी हवेली पर।
इन जैसे कई आपत्तिजनक टिप्पणियों पर विधायक सोमनाथ भारती ने ट्विटर व दिल्ली पुलिस के ट्विटर अकाउंट से कार्रवाई करने की माँग की है।
UP पुलिस ने किया था गिरफ्तार:
गौरतलब है कि आपराधिक धमकी और समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में 10 जनवरी को आप विधायक सोमनाथ भारती उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए थे।
इससे पहले 10 जनवरी को रायबरेली में मालवीय नगर विधायक की उन पुलिस अधिकारियों के साथ गरमा गर्मी हुई थी जिन्होंने उन्हें स्कूलों में जाने से रोक दिया था। बाद में, जब वे अधिकारियों से बात कर रहे थे तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने भारती पर स्याही फेंक दी थी।