Tech

तेजी से स्मार्ट सिस्टम की ओर भारत, देश की पहली ड्राइवरलैस मेट्रो ट्रेन शुरू

नई दिल्ली: देश की पहली ड्राइवरलैस मेट्रो ट्रेन की शुरूआत आज हो गई है। पीएम मोदी ने आज इसका उदघाटन किया पहले चरण में ड्राइवरलैस ट्रेन मजेंटा लाइन पर जनकपुरी पश्चिम से नोएडा के बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के बीच दौड़ेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन के बाद भाषण के दौरान कहा कि उन्हें 3 साल पहले मेजेंटा लाइन के उद्घाटन का सौभाग्य मिला था और आज फिर इसी रूट पर देश की पहली ऑटोमेटेड मेट्रो का उद्घाटन करने का अवसर मिला है.

उन्होंने कहा, “ये दिखाता है कि भारत कितनी तेज़ी से स्मार्ट सिस्टम की तरफ़ आगे बढ़ रहा है. आज नेशनल कॉमन मॉबिलिटी कार्ड से भी मेट्रो जुड़ रही है. पिछले साल अहमदाबाद से इसकी शुरुआत हुई थी. आज इसका विस्तार दिल्ली मेट्रो की एयर पोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर हो रहा है.”

कैसे काम करती हैं:

डीएमआरसी के मुताबिक़, अभी भी ज़्यादातर ट्रेन को रिमोट कंट्रोल के द्वारा ऑपरेशन रूम से नियंत्रित किया जायेगा, जिसे ऑपरेशंस कंट्रोल सेंटर या ओसीसी (OCC) कहते हैं. यहाँ से इंजीनियरों की टीमें पूरे नेटवर्क में रियल टाइम ट्रेन मूवमेंट पर नज़र रखती हैं. ये एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल की तरह होता है. डीएमआरसी के पास अभी तीन (OCC) कंट्रोल रूम हैं, जिनमें दो मेट्रो मुख्यालय के अंदर और एक शास्त्री पार्क में है. मेट्रो का संचालन ड्राइवरलेस ट्रेन ऑपरेशन (DTO) तरीक़े से होगा. इसमें ट्रेनों का नियंत्रण बिना किसी इंसानी दख़ल के डीएमआरसी के तीन कमांड सेटंरों से किया जा सकता है.

बिना ड्राइवर के मेट्रो ट्रेन का संचालन स्मार्ट सिस्टम के तहत एक खास उपलब्धि हैं जिसे और अधिक विकसित किया जायेगा और इसी के साथ भारत अब इस तकनीक को विकसित करने के मामले में USA, Uk और चायना की श्रेणी में शामिल हो गया है.

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button