अनुपपुर: फेसबुक पोस्ट करने पर हिन्दू युवक की बीच रोड हुई मॉब लिंचिंग, पीटते हुए कहा माँ बहनो का करेंगे बलात्कार
अनूपपुर: मध्यप्रदेश के अनुनपुर में एक युवक की मुस्लिम भीड़ ने मिलकर मॉब लिंचिंग कर दी। घटना 26 अगस्त की है जहां सोशल मीडिया को लेकर किये गए पोस्ट पर एक युवक पुष्पक गुप्ता को गले में बेल्ट फसा कर खदेड़ खदेड़ कर बुरी तरह पीटा गया।
स्थानीय लोगो के अनुसार युवक को अनूपपुर की सब्जी मंडी में घुमा घुमा कर पीटते हुए मुस्लिम यह सन्देश देना चाह रहे थे कि अगर कोई भी बहुत बड़ा हिन्दू बनने की कोशिश करेगा तो उसका यही हाल होगा।
वहीं गंभीर हालत में युवक ने अपने बयान में कहा है कि मुसलमानो ने उसे बात करने के लिए बुलाया था जिसके बाद वह सब लोग बिना किसी बात किये उसे बुरी तरह मारने लगे। गले में बेल्ट फसाकर युवक को पीटते हुए आरोपी बोल रहे थे कि इसको यही रोड पर गिरा कर जान से मार डालो। एक को मार दोगे तो सब साले सुधर जाएंगे।
युवक ने आगे बताया कि वह लगातार उसके सर व गर्दन पर वार कर रहे थे। वहीं बेल्ट के लोहे वाले हिस्से, जूते, डंडे से वार करने में लगे हुए थे। सर पर खून सवार किये इन आरोपियों ने युवक के लाख कहने पर कि ‘अगर पोस्ट बुरी लगी तो डिलीट कर दूंगा’ के बावजूद एक न सुनते हुए उसे पीटपीटकर रोड पर घुमाते रहे। वहीं आरोपियों ने पीड़ित के घर की महिलाओ के साथ बलात्कार करने की धमकियां भी दी है।
गुस्साई भीड़ ने घेरा थाना
हिन्दू युवक की बर्बर पिटाई से स्थानीय लोगो का गुस्सा फुट पड़ा। उन्होंने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए थाने को घेर लिया व नारेबाजी करने लगे। वहीं भारी भीड़ पर हलकी फुलकी लाठीचार्ज करने की भी बाते सामने आई है। लेकिन बावजूद भीड़ जस की तस बनी हुई है।
पुलिस ने 9 लोगो के खिलाफ लिखा मुकदमा व अब तक 3 को किया गिरफ्तार
लोगो में भारी आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने फिलहाल 9 प्रमुख लोगो में से 3 को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बाकियो की निशानदेही करने में जुटी हुई है।
अनूपपुर में दोनों समुदायों में बना हुआ है तनाव
सरेआम हिन्दू युवक की मॉब लिंचिंग करने पर हिन्दू संगठनो ने भारी विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने जल्द कठोर कार्यवाई न करने पर उग्र आंदोलन की धमकी भी दी है। आपको बता दें अनूपपुर में ऐसी पहली घटना देखने को मिली जिसमे मुसलमानो ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया है।
Donate to Falana Dikhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’