दुराचारनेतागिरीसोशल डब्बा

सोशल मीडिया में आरक्षण के खिलाफ लिखने पर दलित कांग्रेसी नेता देवाशीष जरारिया ने युवा पर SC-ST एक्ट थोपा

भिंड: कांग्रेस के भिंड मध्यप्रदेश से आने वाले दलित नेता देवाशीष जरारिया ने सोशल मीडिया पर सरेआम एक यूजर को उसके व्यक्तिगत विचारो के लिए एससी एसटी एक्ट में फ़साने की धमकी दी है। उन्होंने ट्वीट कर एक यूजर को धमकाते हुए अनुसूचित जाति व जनजाति अधिनियम में मामला दर्ज करने व ऑनलाइन FIR कराने की बातें कही है।

दरअसल किसी ट्वीट को लेकर एक ट्वीटर यूजर ने आरक्षण के मुद्दे पर देवाशीष की टाइम लाइन पर टिप्पणी करी जिसपर तमतमाते हुए दलित नेता देवाशीष ने उनपर एससी एसटी एक्ट थोपने की धमकी दे डाली।

यूजर विकास ने ट्वीटर पर अपनी निजी राय रखते हुए कहा था कि “आरक्षण के कीड़े को ज्ञान तो होता नहीं है अगर मैं कहुँ की मेरे राजस्थान में रगिस्तान है तो ये बोलेगा की जयपुर में रेगिस्तान नहीं रेगिस्तान तो जयपुर से 400 किलोमीटर दूर जैसलमेर है”

ज्ञात होकि एक ऐसे ही मामले में देवाशीष जी ने एक पुल हादसे में इंजीनियरों की जाति बताते हुए उन्हें गधा बताया था।

यूजर विकास द्वारा बस इतना लिखते ही दलित नेता जी भड़क उठे और FIR दर्ज करने के लिए राजस्थान पुलिस , सीएम अशोक गहलोत व सचिन पायलट से गुहार लगा डाली।

उन्होंने लिखा “मेरा राजस्थान पुलिस से निवेदन है कि इस व्यक्ति के विरुद्ध अनुसूचित जाति अत्याचार अधिनियम 1989 के तहत प्रकरण दर्ज किया जाए। मैं माननीय अशोक गहलोत जी सचिन पायलट जी से भी निवेदन करता हूँ संज्ञान ले। मैं आज ही ऑनलाइन FIR दर्ज कर दूंगा”


साथ ही कांग्रेस के इस नेता ने एक अन्य यूजर को धमकाते हुए कहा कि “मैं FIR के मूड में हूँ तेरा नाम भी आ जाएगा लपेटे में”

कोंग्रेसी नेता इतने भर से ही नहीं रुके उन्होंने अन्य ट्वीट पर लिखा “मैंने आधिकारिक शिकायत कर दी है DGP आफिस को। सोशल मीडिया को बाप की जागीर समझ गाली गलौच करने वाले भूल जाते है कि कानून नाम की चीज भी है।
एक पर कार्यवाही होगी तो कइयों को सबक मिल जाएगा।”


पुरे प्रकरण पर अपनी बात रखने भर से दलित नेता इतने भड़क गए कि उन्होने एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करवा डाला।
आपको बता दे कि इससे पहले भिंड लोकसभा क्षेत्र से देवाशीष चुनाव लड़ चुके है जिसमे इन्हे भारी हार का सामना करना पड़ा था।


Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button