Falana Faultics

मुरादाबाद घटना के दोषी NSA में जेल जाएंगे, तोड़फोड़ की भरपाई भी करेंगे- CM योगी का आदेश

मुरादाबाद (UP) : डॉक्टर-पुलिस पर पत्थरबाजी करने वाले नुकसान की भरपाई करेंगे।

कोरोना संकट के बीच उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में मरीजों को लेने गई डॉक्टरों की टीम पर बर्बर हमला किया गया। गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई, इस घटना में पुलिस व डॉक्टर के कई लोग बुरी तरह घायल हुए हैं।

घटना पर UP सीएम योगी ने कड़ा रुख, अपनाते हुए दोषियों पर NSA लगाने का आदेश दिया है।CM योगी नें संकट में काम पर सभी लोगों की तारीफ की।

उन्होंने कहा कि “स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स व कर्मी, सभी सफाई अभियान से जुड़े अधिकारी/कर्मचारी, सुरक्षा में लगे सभी पुलिस अधिकारी व पुलिस विभाग के कर्मी इस आपदा की घड़ी में दिन रात सेवा कार्य में जुटे हैं।”

इसके बाद मुरादाबाद घटना पर दुख जताते हुए कहा “मुरादाबाद में पुलिस, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अभियान से जुड़े कर्मियों पर हमला एक अक्षम्य अपराध है, जिसकी घोर निंदा की जाती है। ऐसे दोषी व्यक्तियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी।”

वहीं उपद्रवियों द्वारा की गई संपत्ति के नुकसान पर CM बोले “तोड़फोड़ में हुए संपत्ति के नुकसान की भरपाई दोषियों से की जाएगी। दोषियों द्वारा की गई राजकीय संपत्ति के नुकसान की भरपाई उनसे सख्ती से की जाएगी।”

इसके बाद उन्होंने स्थानीय प्रशासन से ऐसे लोगों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि “जिला पुलिस प्रशासन ऐसे उपद्रवी तत्वों को तत्काल चिन्हित करे और प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा के साथ ही उपद्रवी तत्वों पर पूरी सख्ती भी करें।”

आपको बता दें कि मुरादाबाद में एक कोरोना मरीज की मौत के बाद संपर्क में आए लोगों को मेडिकल टीम लेने गई थी जहां उनपर निर्दयतापूर्वक हमले किए गए।

【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button