चोरी करते 3 युवक गिरफ्तार, केस वापिस न लेने पर ब्राह्मण परिवार को दी SC/ST एक्ट लगाने की धमकी
हापुड़: उत्तरप्रदेश के हापुड़ जिले में चोरी के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है हालांकि आरोपियों ने केस वापिस न लेने पर शिकायतकर्ता ब्राह्मण परिवार पर एससीएसटी एक्ट लगाने की धमकी दे डाली थी।
जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाना अंतर्गत मोहल्ला उपाध्याय नगर निवासी बबलू उपाध्याय के घर दिनांक 8 जुलाई की रात को छत पर लगी सोलर प्लेट चोरी हो गई थी।
जहां बबलू उपाध्याय द्वारा थाना गढ़मुक्तेश्वर में दी गई तहरीर पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन युवकों सचिन, मनीष और गौरव पर मुकदमा दर्ज करते हुए गौरव और मनीष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
फरार चल रहे एक अन्य मुख्य आरोपी सचिन कर्दम को पुलिस ने बीते दिन 12 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोपी युवकों का आडियो वायरल
शिकायतकर्ता बबलू उपाध्याय के घर 8 जुलाई की रात छत पर लगी सोलर प्लेट चुराने के बाद एक अन्य आरोपी और सचिन के परिजनों का एक आडियो वायरल हुआ। जिसमें आरोपियों के परिजनों को साथी आरोपी युवक से यह कहते हुए सुना जा सकता हैं कि तुम तो फंस ही रहे हो जब तुम से पूछा जाए चोरी में कौन कौन शामिल था तो कह देना कि सचिन नहीं था।
झूठे एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी
वायरल आडियो में साफ साफ सुना जा सकता है कि सोलर प्लेट चोरी के मामले में आरोपी द्वारा पीड़ित पक्ष पर दवाब बनाया गया कि अगर वह अपना फैसला नही बदलते है तो हमने ऐप्लीकेशन तैयार कर लिया हम एसपी आफिस जाकर उन पर झूठा केस दर्ज कराएंगे जिसके बाद वे हमारे पैर पकड़ते हुए माफी मांगने हमारे घर आयेगें।