मुजफ्फरनगर: छोटे भाई के माथे पर तमंचा सटाकर 15 वर्षीय नाबालिग के साथ राहीब, साहिब, आरिफ व मारूफ ने किया गैंगरेप
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक गाँव से एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप (Muzaffarnagar Gang-Rape) की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
जहाँ पति-पत्नी रिश्तेदार के यहां गए थे। घर पर 15 साल की बेटी और 12 साल का बेटा था। रात में छत के रास्ते एक लड़का घर में आया और दरवाजा खोलकर 3 और लड़कों को घर में बुला लिया। इन लोगों ने 12 साल के बच्चे के माथे पर तमंचा सटाकर बारी बारी से उसकी बहन का गैंगरेप किया।
पुलिस ने बताया कि गैंगरेप के आरोपी राहीब, साहिब, आरिफ और मारूफ उसी गांव के रहने वाले हैं और वारदात के बाद से फरार हैं। गैंगरेप की घटना के बाद नाबालिग के पिता की तहरीर पर मुजफ्फरनगर के फुगाना थाने में मामला दर्ज किया गया है। 15 वर्षीय लड़की के गैंगरेप (15-year-old girl raped) की भयावह वारदात में 4 लोग राहीब, साहिब, आरिफ और मारूफ नामजद आरोपी हैं। आरोपी वारदात के बाद से ही फरार है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
आरोप है कि देर रात पड़ोसी युवक छत के रास्ते घर में कूद गया। आरोपी तमंचे के बल पर उसकी नाबालिग बेटी को घर में बनी दुकान में ले गए। दुकान का दरवाजा खोलने पर बाहर खड़े तीन युवक भी अंदर आ गए। युवकों ने उसके नाबालिग बेटे के शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी। आरोप है कि चारों युवकों ने उसकी बेटी के साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया।
आरोपियों ने छोटे भाई के माथे पर तमंचा रखकर, इस भयावह वारदात को अंजाम दिया है। गैंगरेप की वारदात के बाद पीड़ित लड़की बेहोश हो गई। इतना ही नहीं, इन लड़कों ने गैंगरेप के दौरान लड़की का वीडियो भी बना लिया। आरोपियों ने पुलिस में शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी दी।
उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर पुलिस ने शनिवार को इस भयावह घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक घटना के दौरान आरोपियों ने पीड़िता के छोटे भाई को तमंचे का भय दिखाकर अपने काबू में कर लिया था। पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार की रात पीड़िता के घर उस वक्त हुई, जब उसके माता-पिता कहीं बाहर गए हुए थे।
वहीं घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक देहात ग्राम जोगियाखेड़ा, थाना फुगाना संबंधित प्रकरण में जनपदीय स्तर पर 5 टीमों का गठन कर गिरफ्तारी एवं कठोर कार्यवाही हेतु तत्काल लगाया गया है एवं जनपदीय अधिकारियों द्वारा स्वयं समीक्षा व गिरफ्तारी हेतु कार्यवाही की जा रही है।