पोर्न वेबसाइट्स को जियो ने किया बैन !
सरकारी आदेश के बाद 827 पोर्न वेबसाइट्स को जियो ने किया बंद ।
उत्तराखंड : उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद जियो ने सबसे पहले पोर्न वेबसाइट बंद करने की शुरआत की है । जिसमे कुल 827 वेबसाइटों को बंद किया गया है ।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 24 अक्टूबर 2018 को उत्तराखंड हाईकोर्ट की सुनवाई में कोर्ट द्वारा सभी टेलीकॉम कंपनियों को पोर्न वेबसाइट बंद करने के आदेश दिए थे ।
कोर्ट ने कुल 827 अडल्ट वेबसाइट को बंद करने के लिए सूचीबद्ध किया गया था । इन वेबसाइटों के नामों की सूची दूरसंचार विभाग के पत्र में है। बतौर दूरसंचार विभाग ” सभी लाइसेंस प्राप्त इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन और मंत्रालय के निर्देश के मुताबिक 827 वेबसाइटों को बंद करने के लिए तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाता है ” |
गौरतलब है कि न्यायालय ने कुल 857 वेबसाइट को बंद करने के लिए कहा था परन्तु इनमे से 30 वेबसाइट पर कोई एडल्ट कंटेंट नहीं मिला । इसलिए अब केवल 827 वेबसाइट को बंद किया जाएगा । टेलीकॉम कंपनियों में से इसकी शुरआत सबसे पहले जियो के द्वारा की गई है ।
क्यों आया यह फैसला :
दरअसल कुछ समय उत्तराखंड में कुछ स्कूली छत्रों ने मिलकर एक छात्रा का बहुत निर्मम तरीके से बलात्कार किया । जिसकी पुलिस जाँच के बाद यह पता चला कि उन लड़कों ने बलात्कार से पहले पोर्न देखा था । इसलिए अब न्यायालय के द्वारा ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए यह सरहानीय कदम उठाया गया है ।