बक़रीद पे पशुओं की कुर्बानी नाजायज़, ये प्राकृतिक आपदा की जड़: पत्रकार इमरान खान
नईदिल्ली : जी सलाम के एंकर इमरान खान नें बक़रीद पर पशुओं की हत्या को गलत करार किया है।
आने वाले सोमवार को बक़रीद मनाई जानी है इसी बीच जी सलाम के एंकर व पत्रकार इमरान खान ने एक फेसबुक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने इस त्यौहार के जरिए पशुओं की बलि का मुद्दा उठाया है।
इमरान खान लखनऊ के नेहरू युवा केन्द्र में सुन्नी सोशल फोरम द्वारा आयोजित एक जलसा कार्यक्रम में थे जहां 300 से अधिक मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा कुर्बानी का विरोध किया गया एवं पशु हत्या के विरोध का प्रस्ताव भी पारित हुआ।
इमरान खान ने कहा कि “बकरीद पर क़ुरबानी जायज़ नहीं , पशु हत्या ही प्राकृतिक आपदा की जड़ है ।”
सुन्नी सोशल फोरम के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय स्वामी चिन्मयानन्द जी, पूर्व गृह राज्य मंत्री, भारत सरकार, एवं मुख्य वक्ता मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मध्य उत्तर प्रदेश के प्रभारी / राष्ट्रीय संयोजक सुन्नी सोशल फोरम के ठाकुर राजा रईस जी थे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जनाब वसी हैदर, राष्ट्रीय महामंत्री, सुन्नी सोशल फोरम ने की ।