राजपूत युवक की पौधा चोरी के आरोप में दलितों ने करी मॉब लिंचिंग, 4 बच्चो के अनाथ होने की देता रहा दुहाई
बांका: बिहार के बांका जिले में एक राजपूत युवक को दलितों द्वारा फसल चोरी करने के आरोप में जमकर पीटा गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। घटना जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र की है जहां चने का पौधा चोरी करने का आरोप लगाकार संतोष सिंह को मौत होने तक पीटा गया।
परिजनों के अनुसार 18 मार्च की शाम करीब 5 बजे संतोष सिंह अपने खेत पर गए हुए थे। जिसके बाद खेत से करीब 7 बजे घर आने के दौरान उन्हें शम्भू रजक व दलित समुदाय के अन्य लोगो ने पकड़ लिया था। शम्भू रजक ने अपने खेत से फसल चोरी का आरोप लगाते हुए अन्य ग्रामीणों के साथ संतोष सिंह के साथ बुरी तरह मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद इलाज के दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
लाठी से पीटने की वीडियो हुई वायरल, अपने 4 बच्चो के अनाथ होने की देता रहा दुहाई
प्रकरण की एक वीडियो भी संज्ञान में आई है जिसमे मृतक संतोष को शंभु रजक द्वारा लाठी से पीटा जा रहा है। वहीं मृतक द्वारा अपनी जान की भीख भी मांगी जा रही है। वीडियो में संतोष अपने 4 बच्चो के अनाथ होने की दुहाई देते हुए उसे छोड़ने की बाते कह रहा है लेकिन हमलवारों ने उसकी एक नहीं सुनी।
“युवक को मृत अवस्था में ही लाया गया था. उसके सिर से लेकर पैर तक गहरे जख्म के निशान थे. युवक के शरीर से खून भी अधिक बह गया था.“
डॉ. धर्मबीर भारती, सदर अस्पताल के चिकित्सक
परिवार को केस न वापस लेने पर हरिजन एक्ट व जान से मारने की दी जा रही है धमकी
मृतक के बड़े भाई विनोद सिंह ने हमें बातचीत में बताया कि आरोपी पक्ष द्वारा उन्हें एससी एसटी एक्ट में फ़साने व जान से मारने की धमकी दी जा रही है। घटना को 6 दिन बीत जाने पर भी पुलिस एक भी गिरफ़्तारी नहीं कर सकी है। पूरा परिवार डर के साये में जीने को मजबूर है।
संतोष के परिवार ने दर्ज कराया हत्या का मामला, कहा राजपूत होने के चलते उतारा मौत के घाट
पीड़ित परिवार के अनुसार एक सोची समझी साजिश के चलते संतोष सिंह को जान से मारा गया है। परिजनों के मुताबिक वह खुद खेती करते तो भला चने का पौधा क्यों चुरायेंगे ? अगर उन्हें चाहिए भी होता तो वह अन्य लोगो से मांग भी सकते थे। मृतक की हत्या के बाद से पुरे गाँव में आक्रोश बना हुआ है। साथ ही करनी सेना ने परिवार की मदद को हाथ बढ़ाये है।