चुनावी पेंच
अब जाति बताके मिलेगा ठेका, BJP सरकार नें PWD में आरक्षण की घोषणा की !
लखनऊ : BJP सरकार अब PWD के ठेकों में जाति देखकर ठेका देने की योजना बना रही है।
जहां एक तरफ़ चुनाव ख़त्म होने के बाद पार्टियां कहती हैं कि उन्होंने जाति धर्म की राजनीति बंद कर दी है वहीं चुनाव के आसपास ये बातें उनको लगभग भूल ही जाती हैं।
हाल ये है कि अब उत्तरप्रदेश प्रदेश की बीजेपी सरकार पीडब्ल्यूडी में भी आरक्षण की व्यवस्था लागू करने जा रही है।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में आयोजित एक लोकार्पण समारोह में इस बात की घोषणा की।
केशव प्रसाद मौर्य ने पीडब्ल्यूडी में आरक्षण लाने के कारण को बताया कि इसमें जब ठेका निकलता है तो कुछ ही लोगों तक पहुंच पाता है और PWD में ठेकेदारी कुछ लोगों का ही अधिकार अधिकार हो गयाहै।
उत्तरप्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य नें घोषणा की कि पीडब्ल्यूडी में सरकार 21% अनुसूचित जनजाति 2 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति 27% पिछड़ी वर्ग व 10% सामान्य वर्ग के गरीब लोगों को आरक्षण करने जा रही है।
आगे उन्होंने कहा कि “इससे लोगों को रोजगार मिले, यह व्यवस्था कुछ लोगों में कैद हो गई थी। ठेकेदारी लोगों को लगता है कि विज्ञापन निकलेगा तो सड़क बनाने का अधिकार कुछ विशेष लोगों का ही हो गया है। और अब सब लोग मिलकर आगे बढ़ेंगे।”
पीडब्ल्यूडी ठेकों में आरक्षण की तैयारी में है सरकार!@kpmaurya1 @uppwdofficial @UPGovt pic.twitter.com/A6xyvIWDcr
— Dy Chief Minister GoUP (@DyCMGoUP) December 30, 2019
[ TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana को लाइक व फॉलो कीजिए वहीं मुलाकात होगी ! जय हिंद ]