राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले- काशी विश्वनाथ मंदिर को वापस लेना चाहिए जहाँ मस्ज़िद बनाई गई थी
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के बीच राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने काशी विश्वनाथ मंदिर को दोबारा लेने की माँग कर दी है।
सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक टिप्पणी में कहा कि “वाराणसी में वर्तमान काशी विश्वनाथ मंदिर का निर्माण होलकर साम्राज्य की रानी अहिल्याभाई ने करवाया था क्योंकि वह ज्ञानवापी काशी विश्वनाथ मंदिर के उस स्थान को वापस पाने की प्रारंभिक संभावना नहीं देख सकती थीं जहाँ औरंगज़ेब के आदेश पर एक मस्जिद बनाई गई थी। लेकिन हमें अब इसे वापस पाना होगा।”
काशी व मथुरा को लेकर राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी सबसे ज्यादा मुखर रहे हैं वो मीडिया चर्चाओं में अक्सर इन मुद्दों को उठाते रहे हैं। उन्होंने एक बयान में कहा था कि इन जगहों को केंद्र सरकार को राष्ट्रीयकरण करके अपने कब्जे में ले लेना चाहिए। जिससे मुद्दा सुलझना आसान हो जाएगा।