राजस्थान: मीणा समाज के लोगो ने दलित को घोड़ी से उतारा, दी जातिसूचक गालिया
दौसा: राजस्थान के दौसा जिले में दलित समाज के युवक की बारात रोकने का प्रकरण सामने आया है। दलित समाज के लोगो ने आरोप लगाया है कि मीणा समाज के लोगो ने घोड़ी पर जा रहे दलित युवक को नीचे उतार दिया व मारपीट पर उतारू हो गए। दरअसल घटना 28 अप्रैल की बताई जा रही है जहां लोकेश की शादी के दौरान होने वाली रस्म ‘बिंदोरी’ की जा रही थी। इस दौरान दूल्हा घोड़ी से गाजे बाजे के साथ जा रहा था।
आरोप है कि मीणा समाज के लोगो ने हरिकिशन मीणा के घर के सामने लड़के के साथ गाली गलोच शुरू कर दी व दूल्हे को नीचे उतार दिया।
साथ ही परिजनों ने बताया कि मीणा बहुल ग्रामीणों ने मोटर बाइक से रास्ता रोक लिया व जातिसूचक गालिया दी।
इस प्रकरण की एक वीडियो भी वायरल हो रही है। घटना की तहरीर देते हुए परिजनों ने 30 अप्रैल को शादी के दौरान पुलिस से सुरक्षा की भी मांग करी है।
पुलिस ने कहा घोड़ी से उतारने की बात गलत, भैंस को लेकर हुआ था विवाद
सिकंदरा पुलिस थाना के थानाध्यक्ष ने हमें बताया कि यह प्रकरण जहां हुआ है वहां पिछड़े समाज के लोगो की ही आबादी वास करती है। कही कही राजपूत समाज के शामिल होने की बाते भी सामने आ रही है जोकि गलत है। साथ ही विवाद तेज आवाज में बज रहे DJ की वजह से हुआ था।
मीणा समाज के लोग अपनी भैंस के DJ से परेशान होने के बाद उनसे आवाज कम कर आगे जाकर बजाने को कह रहे थे जिसपर विवाद हो गया था। स्थिति में दोनों पक्षों में अब सुलह हो गई है। विवाद की कोई स्थिति नहीं है।