दहसत: विक्की डोम गैंग ने किया बम ब्लास्ट, 30-40 राउंड फायरिंग व अपरहण
धनबाद: धनबाद के एकडा में भारी गोलीबारी व बम विस्फोट से लेकर अपरहण तक की घटना को पिछले 48 घंटो में एक दलित गैंगस्टर ने अंजाम दिया। दरअसल एकड़ा में विधायक ढुल्लू
महतो के प्रतिनिधि दिनेश रवानी और समर्थक शिवा दास के घराें पर गुरुवार देर रात हमला किया गया था।
हमले में शिवा दास के यहां रात करीब 10 बजे और दिनेश रवानी के घर पर रात 2 बजे हमला किया गया। पुलिस के अनुसार दोनों हमलो में 30 से 40 राउंड फायरिंग और बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया था।
वहीं हमले का क्रम यही तक नहीं रुका। सूरज कुमार पर हुए हमले के अगले दिन हमलावरों ने सूरज का अपरहण भी कर डाला। जिसको पुलिस ने सुचना मिलते ही महज 4 घंटो में छुड़वा लिया।
सूरज के साथी और अपहरण के चश्मदीद विशाल पासवान की शिकायत पर विक्की डाेम और अन्य 5-6 के खिलाफ पुटकी थाने में हत्या की नीयत से अगवा करने की एफआईआर दर्ज की गई है।
घटना के सभी आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार बताये जा रहे है। पुलिस के अनुसार विक्की डोम पर दर्जनभर से ज्यादा केस दर्ज हैं और एक मामले में जमानत मिलने पर वह तीन महीने पहले से जेल से छूटा था।
कैसे हुई किडनैपिंग
विशाल पासवान ने पुलिस काे बताया कि वे सूरज कुमार के साथ बाइक से पेट्राेल भराने के लिए शनिवार काे दिन के करीब 10 बजे केंदुआ गए थे। लाैटते समय विक्की डाेम और उसके साथियाें ने करकेंद के राणी सती मंदिर के पास उन्हें राेक लिया।
विशाल ने बताया कि उसे वहीं छाेड़ दिया और दाे लाेग सूरज काे एक बाइक पर बीच में बैठाकर मारवाड़ी धर्मशाला वाली गली से लेकर चले गए। विशाल भागता हुआ साथियाें के पास पहुंचा। कुछ देर में एकड़ा से बड़ी संख्या में लाेग करकेंद पहुंच गए।
लगातार एक के बाद एक घटती बमबारी व फायरिंग की घटना से शहर में रह रहा आम जनमानस डर के माहौल में जीने को मजबूर है।
Donate to Falana Dikhana:यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’