‘मोहम्मद की मूवी पर बैन को कांग्रेस आक्रमक होती है पर हिंदू देवताओं पर कांग्रेस चुप’- वीर सावरकर के पोते
मुंबई : मोहम्मद पर फ़िल्म के बैन को लेकर सावरकर के पोते नें कांग्रेस गठबंधन वाली सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।
महाराष्ट्र में कांग्रेस के गठबंधन वाली उद्धव ठाकरे सरकार के एक निर्णय पर वीर सावरकर नें तीखे सवाल कर दिए हैं। दरअसल मोहम्मद पर बनी एक फ़िल्म को प्रतिबंधित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र को पत्र लिखा है।
सावरकर के पोते रणजीत सावकर नें मोहम्मद पैगम्बर पर आने वाली फ़िल्म के सरकार के बैन की माँग पर सवाल खड़े किए हैं।
रणजीत ने कहा कि “ईरान मोहम्मद पैगंबर पर आधारित मूवी पर प्रतिबंध लगाने के लिए कांग्रेस आक्रमक होती है। लेकिन हमारे देश में सिनेमा, सीरियल तथा स्टैंड अप कॉमेडी में हिंदू देवताओं की विडंबना पर कांग्रेस चुप रहती है।”
आगे रणजीत सावरकर नें कांग्रेस के चाल चरित्र से उसके पतन को जोड़ा और कहा कि “यह है काँग्रेस का चरित्र। इसीलिए कांग्रेस डूब रही है।”
ईरान मोहम्मद पैगंबर पर आधारित मूवी पर प्रतिबंध लगाने के लिए कांग्रेस आक्रमक होती है। लेकिन हमारे देश में सिनेमा, सीरियल तथा स्टैंड अप कॉमेडी में हिंदू देवताओं की विडंबना पर कांग्रेस चुप रहती है। यह है काँग्रेस का चरित्र। इसीलिए कांग्रेस डूब रही है। @RahulGandhi @INCIndia https://t.co/P20UIIY3M4
— Ranjit Savarkar (@RanjitSavarkar) July 16, 2020
मोहम्मद की फ़िल्म बैन पर VHP का उद्धव सरकार पर हमला:
उद्धव ठाकरे सरकार के एक निर्णय पर विश्व हिन्दू परिषद नें तीखे सवाल कर दिए हैं। दरअसल मोहम्मद पर बनी एक फ़िल्म को प्रतिबंधित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र को पत्र लिखा है।
आगे विहिप प्रवक्ता नें जोड़ते हुए कहा कि “लेकिन मोहम्मद पर एक फिल्म के लिए महाराष्ट्र सरकार प्रतिबंध लगाने की मांग कर रही है ?”
Many films and Webseries were released in recent times showing Hindu Devi/Devtas and our Hindu Culture in bad light but the Government didn’t take any stress to ask for a ban on those films but for a film on Mohammad the Maharashtra Govt is seeking ban?.
— Shriraj Nair (@snshriraj) July 16, 2020
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने Raza Academy की माँग पर फिल्म “मुहम्मद : द मैसेंजर ऑफ गॉड” को बैन करने के लिए भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को पत्र लिखा है। यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर 21 जुलाई को रिलीज होने वाली है।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’
आपके संगठन का कार्य अनुकरणीय सराहनीय है। क्या आपके संगठन से संपर्क हो सकता है।
आचार्यगुरु ललितानंद व्यास
आर्थिक सहयोग के लिए यदि संभव हो तो बैंक एकाउंट का नंबर भी दीजिये।।
सहयोगार्थ बैंक खाता विवरण भैजें।