FD की रिपोर्ट के बाद वंदना कटारिया के परिवार का यू टर्न, कहा नहीं कहे जातिसूचक शब्द
हरिद्वार: हॉकी स्टार खिलाड़ी के परिवार को जातिसूचक शब्द कहने के मामले पर आई नियो पोलीटिक की रिपोर्ट के बाद वंदना कटारिया के परिवार ने साफ़ किया कि यह मामला जातिसूचक शब्दों का नहीं है।
आपको बता दे कि हमारे अंग्रेजी संस्करण ने अपनी एक रिपोर्ट में खुलासा किया था कि आरोपी परिवार के साथ वंदना के परिवार का पुराना विवाद चल रहा था। जिसकी एक वीडियो भी सामने आई है जिसमे वंदना के परिजन आरोपी परिवार पर लाठी डंडो से हमला करते दिख रहे है।
स्थानीय लोगो ने भी बातचीत में साफ़ किया था कि ऐसा कोई मामला नहीं है। दरअसल आपसी रंजिश में यह मामला दर्ज कराया गया है।
“परिजनों ने कहा जातिसूचक शब्द नहीं कहे गए”
वनदान कटारिया के भाई ने साफ़ किया कि आरोपी की ओर से जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया गया था। साथ ही उन्होंने कहा कि यह मामला एससी एसटी एक्ट का नहीं है।
मामले को मीडिया द्वारा दिन भर तूल देते हुए दो समाजो में भ्रम व द्वेष की भावना पैदा की जा रही थी। दोनों परिवारों में लम्बा आपसी विवाद है जोकि वंदना के परिवार द्वारा बकाया राशि न चुकाने को लेकर शुरू हुआ था।