उत्तराखंड: गायिका अनुराधा पौडवाल ने CM से की भेंट, ऐतिहासिक मंदिरों को विश्व पटल पर लाने पर हुई चर्चा
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में कल प्रख्यात गायिका “पद्म श्री” अनुराधा पौडवाल से भेंट की।
मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि अनुराधा पौडवाल से राज्य के पारम्परिक एवं ऐतिहासिक मंदिरों व स्थलों को विश्व पटल पर ख्याति दिलाने हेतु इनके व्यापक प्रचार के सम्बन्ध में सार्थक चर्चा हुई है।
मुख्यमंत्री धामी ने उनसे राज्य के पारम्परिक एवं ऐतिहासिक मंदिरों व स्थलों को विश्व पटल पर लाने तथा इनके व्यापक प्रचार में सहयोग की अपेक्षा की।
बताया जाता है कि विख्यात पार्श्वगायिका अनुराधा पौडवाल केदारनाथ में सामाजिक कार्य करने की इच्छुक हैं। पौडवाल ने मुख्यमंत्री से प्रदेश के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही राज्य में आयोजित होने वाले पौराणिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूप रेखा निर्धारण में अपना सहयोग देने की बात कही है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार आदि उपस्थित थे।
इससे पहले परसों वे बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय नई दिल्ली में पार्टी के कुछ पदाधिकारियों से मिली थी। इसी क्रम में उन्होंने केंद्रीय संस्कृति मंत्री अर्जुन मेघवाल से नई दिल्ली निवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने संगीत कला व सांस्कृतिक विरासत को और अधिक मजबूत करने से सम्बंधित नवाचारों को लेकर संवाद किया।