एमपी पेंच

सीधी हादसा: नहर में कूदकर 5 जिंदगियां बचाने वाले सतेंद्र शर्मा व शिवरानी को 5-5 लाख का पुरस्कार देगी MP सरकार

सीधी: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी स्थित कलेक्ट्रेट भवन में कमिश्नर, आईजी और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कल हुई बस दुर्घटना को लेकर बैठक की।

बैठक के उपरांत मीडिया से रूबरू होने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सीधी बस हादसे में बाणसागर नहर से लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए अपने प्राण संकट में डालने वाले शिवरानी, सत्येंद्र शर्मा को इस साहसिक कार्य के लिए 5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।

इसके अलावा जिम्मेदारी अधिकारियों पर कार्रवाई की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि तात्कालिक रूप से रोड डवलपमेंट कार्पोरेशन के डीएम,एडीएम व मैनेजर को सस्पेंड कर रहा हूं। बाकी चीजें कैसे ठीक होंगी, इंतजाम कर रहे हैं। बस में सीमा से अधिक यात्री थे इसलिए संबंधित आरटीओ को सस्पेंड कर रहे हैं। कोई गलती करेगा तो उसे सजा भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।

मुख्यमंत्री का सीधी दौरा:

गौरतलब है कि कल मंगलवार को सुबह मध्यप्रदेश के सीधी जिले में भीषण बस दुर्घटना हुई जिसमें बस के नहर में गिरने से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई।

आज बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी सीधी का दौरा किया। दौरे से पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मैं सीधी जा रहा हूं। ये अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। ऐसे समय मैं बैठा नहीं रह सकता। मैं उन परिवारों से भेंट करूंगा। जो बेटे-बेटी, भाई-बहन चले गये हैं उन्हें हम वापस तो नहीं ला सकते लेकिन परिवारों की जिंदगी कैसे आसान बने, इसकी कोशिश करेंगे।

कैसे हुआ दर्दनाक हादसा

सूचना के मुताबिक सीधी से सतना जा रही यात्री बस के अनियंत्रित होकर रामपुर-नैकिन के समीप बघवार में बाणसागर नहर में गिर गई। कुछ समय बाद घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन तक पहुंची। जिसके बाद तुरंत बाणसागर का पानी कम कराया गया तब तक घन्टे बीत चुके थे। हालांकि हादसे के दौरान बमुश्किल 7 लोग बचाए जा सके। 

इसके बाद सरकार की ओर से राहत एवं बचाव कार्य लगाया गया इस दौरान कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी, एसपी, एसडीआरएफ सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। धीरे धीरे बचाव कार्य होता रहा और नहर से एक एक करके 51 शव निकाले गए।

2 बहादुरों ने बचाए कुछ चिराग:

उधर सीधी बस हादसे में बहादुरी दिखाते हुए 2 लोगों की जान बचाने वाली बिटिया शिवरानी के साहस को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रणाम किया है। उन्होंने शिवरानी को धन्यवाद देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश को बेटी पर गर्व है। 

बता दें कि बस के अनियंत्रित होकर नहर में गिरने के बाद शिवरानी लोगों को बचाने के लिए नहर में कूद गई और एक लड़की व एक बुजुर्ग की जान बचा कर तैरते हुए उन्हें किनारे तक लेकर आई। 

बताया गया कि सीधी हादसे में बेटी शिवरानी के अलावा सतेंद्र शर्मा ने भी बहादुरी दिखाते हुए करियाझर के सतेन्द्र शर्मा ने 3 लोगों की नहर में छलांग लगाकर जान बचाई। सतेंद्र मिनिस्ट्री ऑफ एविएशन में एरोनॉटिकल इंजीनियर हैं, छुट्टी में गावँ आये हैंवो करिया के रहने वाले हैं। है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button