UP: पुरानी रंजिश में छात्र अनुराग पांडे को जहर देने व पीटने के आरोप, मौत, नसिरुल, सद्दाम, शादाब व अख़्तर पर केस
सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जिले में नाबालिग युवक को पीटने व जहर देने का मामला सामने आया है।
दरअसल जिले में डुमरियागंज स्थित धनुवाडीह निवासी राष्ट्रपति पांडे ने कुछ लोगों पर रंजिश में पुत्र को पीटने और जहरीला पदार्थ बनाने का आरोप पिलाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि इस कारण उनके पुत्र की गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई।
उन्होंने भवानीगंज थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। देर रात एसडीएम एवं सीओ उमेश शर्मा सहित सर्किल के सभी थानाध्यक्षों और स्थानीय विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया।
धनुवाडीह निवासी राष्ट्रपति पांडे ने बताया कि उनका बेटा अनुराग पांडे बुधवार शाम किसी कार्य से बयारा जा रहा था इसी बीच परसपुर गांव में दक्षिण तरफ स्थित बुध विहार के पास नसिरुल, सद्दाम, शादाब, अख़्तर आदि लोगों ने उसे रोक दिया। पूर्व में हुए विवाद के कारण अनुराग को घेर कर मारने लगे, उसे जहरीला पदार्थ पिला दिया। इससे अनुराग की हालत बिगड़ने लगी।
स्थानीय स्तर पर प्राइवेट इलाज के बाद सुबह स्वास्थ्य केंद्र डुमरियागंज ले गए जहां पर जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में उसकी मौत हो गई।
अनुराग अपने पिता राष्ट्रपति पांडे का इकलौता चिराग था जो अब बुझ गया। अनुराग मौलाना आजाद इंटर कादिराबाद में कक्षा 11 का छात्र था। इसके पहले उसकी बहन प्रिया की 14 वर्ष की उम्र में मौत हो चुकी है। अब केवल उसकी 6 वर्षीय रचना बची है। घटना को लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। कई बार उसके मां-बाप व परिवार के अन्य सदस्य बेहोश हो गए। वहीं इलाके में भी तनाव की स्थिति है लिहाजा पुलिस प्रशासन ने वहां पुलिस बलों की तैनाती कर दी है।