UP: हिंदू लड़की से प्रेम विवाह के बाद जलाकर फेंका, आरोपी आरिफ फरार
जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक मामला सामने आया है जहां युवती ने घरवालों के मर्जी के विरुद्ध कोर्ट मैरिज की थी हालांकि, शादी के 3 माह बाद पति ने युवती को जलाकर फेंक दिया।
जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर ढाबे के पास गंभीर रूप से झुलसी हुई युवती पड़ी थी। राह आते जाते लोगों और ढाबा संचालक की नजर उस पर पड़ी तो लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां से उसे झांसी रेफर कर दिया गया।
पुलिस के मुताबिक थाना पूछ के ग्राम सेसा की निवासी युवती उमा (23) ने घरवालों के मर्जी के विरुद्ध तीन माह पूर्व दूसरे संप्रदाय के युवक से कोर्ट मैरिज की थी। युवती ने पति पर जलाकर फेंकने का आरोप लगाया है। आरोपी युवक आरिफ फरार है। युवक ने किन कारणों से युवती को जलाया यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
ढाबे के आसपास के दुकानदारों ने बताया कि जलाकर फेंकी गई युवती करीब डेढ़ से दो घंटे तक सड़क किनारे पड़ी तड़पती रही। पुलिस के आने के बाद ही लोग भी उसे उठाने आगे आए।
वहीं पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि अजनारा हाईवे के पास उमा नाम की युवती मिली है। पुलिस को सूचना मिली तो उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। युवती की हालत गंभीर थी इसलिए उससे विस्तृत पूछताछ नहीं की जा सकी।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक युवती ने बताया है कि उसका विवाह उरई में हुआ था। उसे जलाकर हाईवे पर फेंक दिया गया था। मोबाइल नंबर व पूछताछ के आधार पर उस व्यक्ति की तलाश की जा रही है, जल्द मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी की जाएगी। जबकि आरोपी आरिफ फरार है।
पुलिस ने आरोपी पति के परिजनों को बुलाकर मामले में पूछताछ कर रही है। पुलिस पूछताछ के लिए ढाबा संचालक को भी कोतवाली ले गई है।