UP: इंजीनियरिंग छात्राओं को गंदे मैसेज भेजने वाला व अश्लील इशारे करने वाला टीचर अरशद गिरफ्तार
बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में इंजीनियरिंग की छात्राओं को अश्लील/आपत्तिजनक मैसेज भेजने वाले शिक्षक अरशद फरीदी को विरोध के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी शिक्षक अरशद के विरूद्ध शहर कोतवाली पुलिस द्वारा स्वत: संज्ञान लेकर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसके बाद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया।
सोमवार को थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत वीरा इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षक अरशद फरीदी (41 वर्ष) पुत्र इफ्तेहार द्वारा कॉलेज की छात्राओं को व्हाट्सएप्प पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने के सम्बन्ध में स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।
वहीं इस प्रकरण के सम्बन्ध में थाना कोतवाली शहर पर शिक्षक अरशद के विरुद्ध एक मुकदमा धारा 294 भादवि व धारा 67 आईटी एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया।
आज थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह ने इस पूरे मामले को लेकर बताया कि सोमवार को समय करीब 3.30 बजे वीरा इन्जीनियरिंग कालेज बिजनौर के सामने छात्र संघ के कुछ सदस्य इकटठा थे जिसकी सूचना पर 112 डायल की गाड़ी मौके पर पहुँची थी सूचना पर वह भी मौके पर पहुँचे थे।
वहाँ पहुंचने पर पता चला कि वीरा इन्जीनियरिंग कालेज के एक शिक्षक मोहम्मद अरशद फरीदी द्वारा कालेज की ही कुछ छात्राओं के मोबाईल पर अश्लील वाटसअप मैसेज किये गये हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
आगे उन्होंने बताया कि अरशद को कालेज प्रबन्धन द्वारा निस्कासित किया जा चुका है। उसके इस कृत्य से लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो गया है। कालेज में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि शिक्षक अरशद कालेज की छात्राओं की तरफ अश्लील इशारे भी करता था।