UP: लॉकडाउन में सिगरेट देने से मना किया तो दुकानदार की करदी हत्या, आरोपी रहमान व शाहरुख़ गिरफ्तार
प्रतापगढ़: उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के फतनपुर थाना क्षेत्र में एक दुकानदार को लॉकडाउन में सिगरेट देने से मना करना भारी पड़ गया।
सिगरेट देने से मना करने पर पांडेयतारा निवासी अखिलेश सिंह की चार लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि दूसरे भाई उमेश सिंह का गंभीर हालत में इलाज़ चल रहा है। प्रयागराज पुलिस ने दो आरोपियों रहमान उर्फ आइमन व शाहरुख को गिरफ्तार लिया एवं घटना में प्रयुक्त बाइक व पिस्टल बरामद कर ली। जबकि अन्य दो बदमाश अभी भी फरार हैं।
पांडेयतारा निवासी व्यापारी अखिलेश सिंह की बाजार में आरओ प्लांट और किराना की दुकान है। वह अपने भाई उमेश सिंह के साथ कारोबार संभालते थे। शुक्रवार दोपहर बाइक सवार दो लोग उनकी दुकान पर पहुंचे। उस वक़्त अखिलेश दुकान के अंदर हिसाब कर रहे थे। उन लोगों ने अखिलेश से सिगरेट की मांग की। लॉकडाउन में बंदी के कारण अखिलेश ने सिगरेट देने से इनकार कर दिया। जिसे लेकर उनके बीच वाद विवाद हुआ। जिसके बाद शाम करीब चार बजे दो बाइक से फिर चार युवक पहुंचे।
बाइक सवार दो युवक सीधे दुकान के भीतर घुसे और अखिलेश को गोली मार दी। फायर की आवाज सुनकर उमेश दौड़ा तो हमलावरों ने उसे भी गोली मार दी। गोली लगने से घायल अखिलेश सिंह ने दम तोड़ दिया। जबकि उमेश का गंभीर हालत में प्रयागराज में इलाज़ चल रहा है। पुलिस अफसरों के समझाने पर शनिवार की देर रात को परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर लॉकडाउन के चलते अखिलेश व उमेश अपनी दुकान बंद कर हिसाब कर रहे थे। इस बीच बाइक से बुढ़ौरा का रहने वाला अब्दुल रहमान और रामदेवपट्टी का रहने वाला शाहरुख सिगरेट लेने पहुंचे। अखिलेश ने सिगरेट देने से मना कर दिया। जिसे लेकर उनके बीच वाद विवाद हुआ था। शाम करीब चार बजे रहमान उर्फ आइमन व शाहरुख अपने दो अन्य साथियों के साथ बाइक से अखिलेश की दुकान पर पहुंचे। आइमन ने अपने एक साथी के साथ दुकान के भीतर घुसकर अखिलेश को गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।
इस मामले में मृतक के भाई योगेश की तहरीर पर पट्टीदार राजेश सिंह समेत तीन नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। शनिवार की देर रात परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
प्रयागराज के अस्पताल में भर्ती उमेश की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस टीम ने शनिवार की रात भोजेपुर नहर पुलिया के पास से अखिलेश की हत्या में फरार चल रहे रहमान उर्फ आइमन व शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे है। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर एक रिवाल्वर, एक तमंचा कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई। इलाके में तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना में शामिल दो आरोपियों की तलाश पुलिस अभी भी कर रही है।