तिरंगे पर जय भीम लिख जातिवाद फैला रहा था टीचर, UP पुलिस नें एक्शन के आदेश दिए !
कुशीनगर (UP) : जातिवादी शिक्षक द्वारा तिरंगे के अपमान पर उसकी मुश्किलें बढ़ गई हैं।
सोशल मीडिया पर आज उत्तरप्रदेश पुलिस ने एक ऐसे मामले को संज्ञान में लिया जिसमें एक स्कूल टीचर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते हुए दिख रहा है।
दरअसल कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि राज्य के कुशीनगर जिले के अंतर्गत भठही बुजुर्ग गांव में स्कूल मास्टर श्रवण कुमार नें तिरंगे पर जय भीम नमो बुद्धाय इत्यादि आदि लिखा है।
लोगों नें इसे देखकर कहा कि मास्टर तिरंगे पर ऐसा लिखकर समाज में विद्वेष फैला रहे हैं तिरंगे का अपमान कर रहे हैं बच्चों को जातिवाद सिखाते हैं। इसलिए इस मामले को संज्ञान में लेकर तुरंत कार्यवाही हो।
कुशीनगर जिले के अंतर्गत भठही बुजुर्ग में मास्टर श्रवण कुमार तिरंगे पर जय भीम नमो बुद्धाय इत्यादि लिखकर समाज में विद्वेष फैला रहे हैं तिरंगे का अपमान कर रहे हैं बच्चों को जातिवाद सिखाते हैं मामले को संज्ञान में लेकर तुरंत कार्यवाही हो @Uppolice @kushinagarpol @diggorakhpur pic.twitter.com/WRo7RjcD1D
— अनामिका पाण्डेय (@annubjp8) June 29, 2020
हालांकि कुछ देर बाद ही उत्तरप्रदेश पुलिस ने स्थानीय कुशीनगर जिले की पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिए।
अब ताजा रिपोर्ट के अनुसार कुशीनगर पुलिस ने शिक्षक द्वारा किए गए कृत्यों पर जांच शुरू कर दी है और दोषी पाए जाने पर जातिवादी मास्टर पर राष्ट्रीय ध्वज संहिता के तहत कार्रवाई भी हो सकती है।
उक्त प्रकरण को जाँच हेतु संदर्भित किया गया है।
— Kushinagar Police (@kushinagarpol) June 29, 2020
मास्टर श्रवण कुमार के बारे में बता दें कि वो कुशीनगर के फाजिलनगर जनपद अंतर्गत भठही बुजुर्ग की शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक है।