सनसनाती खबर

ठांय-ठांय करने वाले यूपी के दरोगा के साथ घट गई ये घटना

यूपी के संभल जिले के असमोली थाने की घटना, पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ में था ठांय-ठांय करके बदमाशों को भगाने वाले दरोगा को लगी गोली

संभल (यूपी) :  ठांय-ठांय करके बदमाशों से लोहा लेने वाले यूपी पुलिस के दरोगा जी पिछले दिनों खूब सुर्खियां बने हैं | लेकिन अब खबर आई है कि उन्हें एक मुठभेड़ में गोली लगी है |

मुठभेड़ में ठांय-ठांय वाले दरोगा को लगी गोली :

योगी जी के सूबे के संभल जिले में आने वाले थाने असमोली के दरोगा को एक मुठभेड़ में गोली लग गई | बात है शुक्रवार की जब थाने के अंतर्गत अलिया कल्याणपुर तिराहे पर असमोली पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई |

फिर क्या था गोली लगने से एक बदमाश तो घायल हुआ उधर ठांय-ठांय वाले दरोगा को भी गोली लग गई हालांकि बदमाश को तो पुलिस नें बड़ी चुश्ती से धर दबोचा |

ठांय-ठांय वाले दरोगा की वो घटना : 

असमोली थाने के ही एक गाँव मुबारकपुर के एक जंगल में 14 अक्टूबर की रात पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी | बदमाशों की जवाबी कार्रवाई पर इधर से पुलिस नें भी गोली चलाई लेकिन इसी बीच एक दरोगा मनोज कुमार की राइफल नें धोखा दे दिया | फिर क्या था दरोगा जी नें मुंह से ही ठांय ठांय की आवाज निकाली और बदमाशों को दहाड़ते रहे |

इस घटना के बाद वीडियो खूब वायरल हुआ और बाद में उनके पुलिस विभाग नें दरोगा मनोज कुमार को इसके लिए सम्मान देने की भी बात कही |

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button