बौद्ध कथावाचक बोलीं: ‘माताएं खाने के लिए व्रत करती हैं, दुर्गा तो वैश्या है’, UP पुलिस ने दर्ज किया केस
इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में कथित कथावाचक रजनी बौद्ध के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा मां दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी करने, समाज में द्वेष फैलाने और और लोगों की भावना भड़काने को लेकर हुआ है।
गौरतलब है कि रजनी बौद्ध नामक कथित कथा वाचक का वीडियो पिछले दिनों में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इसके बाद हिंदू संगठनों ने इस स्वघोषित कथावाचक पर कार्रवाई करने के लिए इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मांग की।
शिकायतकर्ता का कहना है कि रजनी बौद्ध ने हिंदू धर्म हिंदू धर्म की माता रानी पर अपमानजनक टिप्पणी की है। जब मैंने देखा तो मेरी भावनाएं बहुत आहत हुई मुझे क्षोभ पहुंचा। मैंने थाना उसराहार पर एक अभियोग पंजीकृत कराया है मैं उनके इस कृत्य के लिए पुलिस से मांग करता हूं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
जांच में आपत्तिजनक मिले: एसपी
वहीं इस मसले पर एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि कुछ लोगों ने शिकायत की है कि कथा वाचक रजनी बौद्ध द्वारा कुछ धार्मिक देवी-देवताओं पर टिप्पणी की गई है। जो अमर्यादित टिप्पणी है उसके सीडी वीडियो प्रस्तुत किए गए हैं। जिसमें प्रथम दृष्टया पुलिस द्वारा जांच किया गया गया जो आपत्तिजनक श्रेणी में आते हैं। उसमे सुसंगत धाराओं में आईपीसी और आई टी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है। इसकी विवेचना प्रचलित है और विवेचना के क्रम में जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार जो दोषी होंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मां दुर्गा को बताया वैश्या:
आपको बता दें कि थाना ऊसराहार क्षेत्र में बौद्ध समाज द्वारा कथा का आयोजन किया गया था जिसमें कथावाचक रजनी बौद्ध पहुंची थीं। वॉयरल वीडियो में रजनी बौद्ध ने महिलाओं के व्रत के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा कि महिलाएं व्रत अच्छा अच्छा खाने के लिए एक करती हैं। इसके बाद मां दुर्गा को वैश्या बताती हैं और राक्षस महिषासुर को महाराज व बौद्ध समाज का रक्षक बताती हैं।