देश विदेश - क्राइम

UP: कालाबाजारी करने वाले 29 आरोपी गिरफ्तार, 668 रेमेडिसिवर व 185 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद


लखनऊ: कोरोना महामारी में उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के लिए आवश्यक कहे जाने वाली दवाओं के कालाबाजारी के मामले सामने आ रहे हैं।

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस ने काला बाजारी करने वालों के खिलाफ राज्यव्यापी कार्रवाई के कारण 29 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस अभियान के तहत 668 रेमेडिसिवर और 185 ऑक्सीजन सिलेंडर की बरामदगी की गई।  

लखनऊ में कार्रवाई:

थाना नाका 04 अभियुक्त, 116 रेमडेसिवीर इंजेक्शन 1,94,310 रुपये नगद, थाना मानकनगर 04 अभियुक्त, 91 नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन 5250 रुपये नगद, थाना गोमतीनगर 04 अभियुक्त, 54 रेमडेसिवीर इंजेक्शन 51,400 रुपये नगद, थाना कुरगंज 04 अभियुक्त, 34 रेमडेसिवीर इंजेक्शन 4.69 लाख रुपये नगद, परमार थाना अमीनाबाद 02 अभियुक्त, 11 रेमडेसिवीर इंजेक्शन 39000 रुपये नगद।

इसके पहले ही एडीजी कानून व्यवस्था यूपी प्रशांत कुमार ने STF को ऑक्सीजन के काले बाजार के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

वहीं ऑक्सीजन सिलेंडर के होर्डर्स और काला बाजारी करने वालों के खिलाफ राज्य व्यापी अभियान के तहत कमिशनर पुलिस कमिश्नरेट पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें 53 भरे हुए और 100 खाली सिलिंडरों की बरामदगी के साथ पिता-पुत्र की जोड़ी सहित 5 आरोपी थे।


इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button