देश विदेश - क्राइम

अपराध कर मस्जिद में छुप जाता था 25 हजार ईनामी रिजवान, UP पुलिस से हुई मुठभेड़, गिरफ्तार

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में अपराध कर मस्जिद में छिपने वाले अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक थाना कंकरखेड़ा थाना जानी पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में 25000 का इनामी बदमाश /लुटेरा रिजवान उर्फ बंटी गिरफ्तार किया गया है।

मेरठ पुलिस के मुताबिक दिनांक 11 फरवरी को थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत रात्रि 11:00 बजे भोला रोड पर थाना प्रभारी कंकरखेड़ा व जानी और उनकी टीम तथा एसओजी टीम के साथ मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश रिजवान उर्फ बंटी पुत्र सत्तार निवासी नगलाताशी थाना कंकरखेड़ा मेरठ पुलिस के द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में दोनों पैरों में गोली लगने से घायल हुआ। 

आगे बताया कि यह बदमाश एक शातिर अपराधी हैं जिस पर लगभग डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। वर्तमान में यह बदमाश थाना खरखौदा (मेरठ), थाना मवाना (मेरठ), थाना बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर) से लूट के मामलों में वांछित चल रहा था और इस पर 25000 रुपये का इनाम घोषित है। 

इस बदमाश से 32 बोर की कंट्रीमेड पिस्टल, भारी संख्या में जिंदा खोखा कारतूस तथा लाल रंग की स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई है। पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि घटना करने के बाद वह किसी मस्जिद या जमात में सम्मिलित हो जाता था क्योंकि वहां पुलिस नहीं आती थी और इस प्रकार वह लंबे समय तक पुलिस से बच जाता था। 

Press Note (Meerut Police)

इसी प्रयास में एक बार भी उसने समर गार्डन थाना लिसाड़ी गेट (मेरठ) स्थित नूमानिया मस्जिद में शरण ली थी। कल यह बदमाश वहां से निकल कर अपने साथियों से मिलने जा रहा था और किसी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में था।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button