कब्रिस्तान में बैठ बेच रहे थे गोमांस, पुलिस पहुंची तो हुई मुठभेड़, तमंचा सहित गिरफ्तार
बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में पशु तस्करों व पुलिस के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है।
दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक बदायूँ जिले के सहसवान में सक्रिय पशु तस्कर कब्रिस्तान के भीतर बैठकर प्रतिबंधित पशुओं का मांस बेच रहे थे पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां मुठभेड़ हो गई।
25 किलो मांस बरामद:
इस दौरान दो तस्कर वहां से भाग निकले, दो को पुलिस ने मय तमंचा व खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 25 किलो मांस भी मिला है, फरार तस्कर तस्करों की पुलिस तलाश कर रही है।
कब्रिस्तान में बेंच रहे थे मांस:
पुलिस को सूचना मिली कि सहसवान में ईदगाह के पीछे कब्रिस्तान के एक कोने में खाली प्लॉट में कुछ तस्कर मांस बेच रहे हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची पुलिस ने इनके पास से तमंचा भी मिला।
कई केस दर्ज:
कोतवाली लाकर पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम गुलबहार उर्फ बबलू निवासी अमनपुर व परवेज निवासी गांव मोहल्ला पठान टोला। आरोपियों के खिलाफ पुलिस मुठभेड़, गोवध निवारण अधिनियम, आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा कायम किया गया है।