UP: बहला फुसलाकर शादी के लिए युवती को किया अगवा, वांछित आरोपी फरदीन गिरफ्तार
उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में पुलिस ने युवती को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्नाव पुलिस ने एक बयान में बताया है कि पुलिस अधीक्षक उन्नाव कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा युवती को बहला फुलसा कर भगा ले जाने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
आगे घटना के विवरण में पुलिस ने बताया कि उप निरीक्षक सुशील कुमार मय हमराह पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त फरदीन खान पुत्र इन्तजार उर्फ पप्पू गिरफ्तार किया गया।
आरोपी फरदीन थाना कोतवाली सदर पर पंजीकृत मुकदमा धारा 363 (किसी स्त्री को विवाह के लिए विवश करने, अपवित्र करने के लिए व्यपहृत करना, अपहृत करना या उत्प्रेरित करना आदि) / 366 (अपहरण के अपराध से सम्बंधित) भादवि में वांछित था।
आरोपी फरदीन अनवार नगर मदीना मस्जिद थाना कोतवाली जनपद उन्नाव का रहने वाला है जिसको 15 अप्रैल को अन्नपूर्णा मन्दिर लखनऊ बाईपास से गिरफ्तार किया गया।
फरदीन की गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक सुशील कुमार एवं कांस्टेबल दुर्गेश शर्मा शामिल थे।