किसान नेता को UP पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल
रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर में तमंचे सहित किसान नेता गिरफ्तार किया गया है जिसकी तस्वीरें फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं।
जागरण रिपोर्ट के मुताबिक गछरायूं के अंतर्गत ग्राम तोमडा में मारपीट के दौरान वायरल हुए फोटो में तमंचे सहित दिखे किसान नेता को पुलिस ने तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ग्राम तोमडा निवासी निमित सिंह ने गांव के ही राजकुमार, पुष्पेंद्र व उमेश पर घर में घुसकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। इस घटना के अगले दिन गांव निवासी किसान नेता चंद्रभान का इस घटना के दौरान तमंचा दिखाने का फोटो वायरल हुआ। पुलिस ने आरोपित चंद्रभान को अवैध तमंचा व कारतूस सहित दबोच लिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज वर्मा ने बताया कि मारपीट की घटना के अगले दिन चंद्रभान का एक फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें वह तमंचे को अंटी में लगाते हुए दिख रहा था।