‘होम मिनिस्ट्री में बैठता हूँ, स्टार निकाल दूंगा’- पुलिस को गाली देने वाले बिलाल को UP पुलिस ने किया गिरफ्तार
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उपनिरीक्षक को गाली-गलौच करने वाला अभियुक्त बिलाल काजी गिरफ्तार किया गया है।
थाना खानपुर में दर्ज शिकायत के मुताबिक दिनांक 19 मई को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ओडियो में एक बिलाल नाम का व्यक्ति प्रभारी निरीक्षक खानपुर से फोन पर बात करते हुए उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह जादौन को गाली गलौच कर रहा है। अत्यन्त अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कह रहा है।
ऑडियो में आरोपी कहा रहा है कि आपके सब इंस्पेक्टर ने क्या करा है शब्बू घर पर जाकर तोड फोड की है और जान से मारने की धमकी देके आया घर पर। क्यों पता नही कोई कम्पलेन वमप्लेन होगी इसके पास इनके खिलाफ इनका आपसी विवाद चल रहा है जमीन का इनका। इससे यह कह देना कि तेरे &*$ पर लगा देगा यह दोनो स्टार अरे आचार संहिता खत्म होने दो इसके *&$ पर लगा दूंगा बिलाल नाम है मेरा होम मिनिस्टरी मे बैठता हूँ। इस कुत्ते की क्या औकात है आदि शब्द कह रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में अभ्रद भाषा व गाली-गलौच करने वाले अभियुक्त बिलाल के खिलाफ आईपीसी 504, 506 व 507 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा थाना प्रभारी खानपुर को भी लाइन हाजिर कर दिया गया।
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सन्तोष सिंह ने बताया कि एक ऑडियो प्राप्त हुआ था जिसमें थाना प्रभारी खानपुर के साथ बिलाल नामक व्यक्ति थाने के उपनिरीक्षक के सम्बंध में बहुत ही आपत्तिजनक शब्दावली में गाली गलौज कर रहा था।
जैसे ही जानकारी मिली उस आधार पर क्षेत्राधिकारी व एसपी सिटी को थाना भेजा गया। और उसके विरुद्ध थाना खानपुर में अभियोग पंजीकृत किया गया। साथ ही थाना प्रभारी द्वारा प्रतिक्रिया न देने, लगातार उसकी गलियों को सुनते रहना बल्कि उसे सह देने के सम्बंध में शिकायत थी।
उसको सुनने से प्रतीत हो रहा था कि थाना प्रभारी बहुत गलत तरीके से अटेंड कर रहे थे। किसी तरह की प्रतिक्रिया उन्होंने नहीं दी। इस संबंध में जांच के आदेश भी दिए गए थे। जांच आख्या आई जिसमें थाना प्रभारी दोषी पाए गए। उन्हें थाना प्रभारी पद से प्रत्यावर्तित कर दिया गया है।