जबरन धर्मांतरण के बाद करा रहे थे निकाह, UP पुलिस ने मौलवी समेत 3 को दबोचा
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में थाना सेहरामऊ उत्तरी पुलिस द्वारा अवैध रूप से धर्मांतरण कराने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
गुजरात से लाई गई युवती का जबरन धर्म परिवर्तन कराने के बाद निकाह करा रहे युवक तसलीम, मौलवी रहीस और मौलाना तालिब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
जबरन धर्मांतरण के बाद निकाह के मामले में कजरी निरंजनपुर के प्रधान और भाजपा नेता यादविंदर पाल सिंह द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।
शिकायत के मुताबिक बीसलपुर के मोहल्ला ग्यासपुर निवासी तसलीम आरिफ गुजरात से 10 दिन पहले दूसरे समुदाय की युवती को बहला फुसलाकर ले आया था। इसके बाद से वह अपनी रिश्तेदारी में सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव कजरी निरंजनपुर में रह रहा था। युवती का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह की तैयारी चल रही थी।
इसमें मोहल्ला ग्यासपुर निवासी डॉ. आकिब मौलवी रहीस, और सैय्यद मौलाना तालिब भी शामिल हैं। इसी शिकायत के आधार पर रविवार को पुलिस युवक – युवती को पकड़ कर थाने ले आई। उनसे पूछताछ के बाद आगे कार्रवाई की गई।
पीलीभीत पुलिस के मुताबिक थाना सेहरामऊ उत्तरी पर चार अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है, इसमें तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस टीम द्वारा 1. सैयद तसलीम आरिफ 2. सैयद मौहम्मद तालिब पुत्रगण अब्दुल कादिर अली निवासी बडौदा, गुजरात हाल निवासी मौहल्ला ग्यास पुर थाना बीसलपुर 3. मौलवी रहीश पुत्र शौकीन अली निवासी मोहल्ला ग्यासपुर थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत को दबोचा गया। हालांकि एक आरोपी डॉ. आकिब की गिरफ्तारी शेष है।
थाना सेहरामऊ उत्तरी पर धारा 366/368 आईपीसी व 3/5 (1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020 पंजीकृत कर आरोपियों को न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में 1. थानाध्यक्ष आशुतोष रघुवंशी 2. उप निरीक्षक पवन कुमार 3. हेड कांस्टेबल राजपाल सिंह 4. कांस्टेबल अंकित कुमार 5. कांस्टेबल रामविनय 6. महिला कांस्टेबल नेहा 7. महिला कांस्टेबल बृजेश कुमारी शामिल रहे।