उप्र- हिन्दूओं की आस्था के साथ खिलवाड़, मुस्लिम ग्राम प्रधान ने शौचालयों में लगवाये भगवान के फोटो वाले टाइल्स
सीतापुर– हिन्दूओं की आस्था और धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला प्रदेश के सीतापुर जिले से सामने आया है, जहां गाँव की मुस्लिम ग्राम प्रधान द्वारा शौचालयों में हिन्दू देवी देवताओं वाले टाइल्स लगवाये गए हैं.
जानिए क्या है मामला?
मामला उत्तरप्रदेश के सीतापुर जिले के थानगांव थाना अंतर्गत आने वाले मुस्लिम बाहुल्य बर्रा बेरौरा ग्राम पंचायत का है, जहां सरकारी योजना के तहत गाँव में निर्माण कराये गए शौचालयों में भगवान शिव और ऊॅं वाले टाइल्स लगे पाये गए हैं.
घटना की जानकारी लगते ही बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप अवस्थी और अन्य कार्यकर्ता घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने एक एक कर शौचालयों के गेट खोलकर देखा तो देखकर दंग रह गए.
जिसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शौचालयों में लगे टाइल्स की फोटो खींच कर मामले की जानकारी थानगांव पुलिस को दी, जब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो पुलिस भी दंग रह गई.
इतना ही नही ऐसा माना जा रहा है कि शौचालयों में ये टाइल्स पिछले चार सालों से लगे हुए है, जब वर्तमान प्रधान का पति बुनियाद गाँव का प्रधान था.
प्रधान पति और सहयोगी गिरफ्तार
वही पुलिस ने बजरंग दल जिला संयोजक संदीप अवस्थी की शिकायत पर वर्तमान ग्राम प्रधान रेशमा, पति बुनियाद, बेटे मोल्हे और सहयोगी नसीमुल्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर प्रधान पति बुनियाद और सहयोगी नसीमुल्ला को गिरफ्तार कर लिया गया हैं.