दुराचार

UP: 4 बच्चों के बाप ने किया था नाबालिग आदिवासी लड़की को अगवा, आरोपी तहीयत गिरफ्तार

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में पुलिस ने आदिवासी किशोरी के अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली पुलिस ने पिछले दिनों अपहृत आदिवासी किशोरी को सूरत से बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार किया। दुद्धी पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. राम आशीष यादव के मुताबिक बीते दिनों एक किशोरी को अपहरण कर सूरत ले जाया गया था। वहां से किशोरी को बरामद किया गया है और आरोपी तहीयत उर्फ बच्चा पुत्र मुस्तफा शेख निवासी को सूरत से गिरफ्तार किया गया। किशोरी का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया।

बता दें कि हाथीनाला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक आदिवासी किशोरी को दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी चार बच्चों का बाप लेकर फरार हो गया था।

ग्राम गड़दरवा, थाना हाथीनाला निवासी पीड़िता की मां जो अनुसूचित जनजाति के अन्तर्गत आती है, ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि अभियुक्त तहीयात अली उर्फ बच्चा पुत्र स्व. मुस्तफा सेठ निवासी ग्राम खजुरी थाना कोतवाली दुद्धी जनपद सोनभद्र का रहने वाला है जो उनके ग्रामसभा के रहने वाले वर्तमान विधायक हरिराम चेरो के यहा काफी दिनों से ड्राईवर था जिस कारण उनके गॉंव में बराबर आना जाना था।

मां ने बताया कि नाबालिक पुत्र उम्र लगभग 16 वर्ष को दो बार घटना के पूर्व छेड़छाड़ व बत्तमिजी किया था। वो लोग घर की इज्जत प्रतिष्ठा को ध्यान में रखकर कोई कार्यवाही नहीं किये थे जिस कारण उसका मनोबल बढ़ गया था। घटना दिनांक 06/06/2021 को समय 10 बजे दिन घर से टेम्पो से वो अपनी नाबालिक लड़की को लेकर दुद्धी बाजार में घरेलू सामान खरिदने गयी थी।

दिन के लगभग 12 से 1 बजे के बीच में सामान खरीदकर टेम्पो स्टैण्ड के तरफ आ रही थी उसी बीच में उनकी नाबालिक लड़की गायब हो गयी। काफी समय तक उसकी खोजबीन करती रही, कहीं पता नही चला खोजबीन करते हुए तहीयात अली के घर पर भी पता करायी तो वह भी घर पर नहीं मिला।

अपने नात व रिश्तेदारों में भी पता कराती रही लेकिन उनकी नाबालिक पुत्री का कोई पता नही चला। मां ने कहा कि उनको पूरा विश्वास है कि उनकी नाबालिक लड़की तहीयात अली उर्फ बच्चा लालच, प्रलोभन व शादी का झांसा देकर कहीं भगा ले गया है। उनकी नाबालिक लड़की को भगाने में उसके एक दो सहयोगियों का भी हाथ है।

मां ने ये भी कहा कि तहीयात अली उर्फ बच्चा मुस्लिम है जो पिछड़ी जाति के अन्तर्गत आता है। मुझे अनुसूचित जन जाति की गरीब महिला होने के कारण मेरी नाबालिक पुत्री को लालच, प्रलोभन, शादी का झांसा देकर व डरा धमकाकर भगाकर ले गया है। ये लोग कहीं कोई अप्रीय घटना भी उसके साथ कर सकते है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button